Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में 40 यात्रियों से भरी वॉल्वों बस बनी आग का गोला : जानिए फिर कैसे बची यात्रियों की जान…

तेज खबर 24 बैतूल।


मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में यात्रियों से भरी वॉल्वो बस बुधवार को भीषण हादसे का शिकार हो गई। यहां यात्री बस में अचानक से भड़की आग में बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई और धू धूकर जल गई। हादसा बैतूल से 20 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे 69 पर नीम पानी के पास हुआ। हांलाकि हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक भोपाल की एक कंपनी की वर्मा ट्रेवल्स की वॉल्वों बस क्रमांक एमपी 04 पीए 5632 बुधवार की शाम भोपाल से हैदाराबाद के लिये रवाना हुई थी। बस जैसे ही बैतूल से 20 किमी दूर नीम पानी के पास पहुंची तभी बस आग की लपटां से घिर गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई।

धुंआ उठते ही यात्रियों ने नीचे उतरकर बचाई जान
बस में आग लगने से इंजन से धुंआ निकलता देख चालक ने बस को रोक दिया। आनन फानन में यात्रियों के नीचे उतरने के बाद बस देखते ही देखते आग की लपटों में धू धूकर जलने लगी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शाहपुर थाना पुलिस ने दमकल को बुलाया और बस में लगी आग पर काबू पाया है। हांलाकि बस में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि बस का टायर बर्स्ट होने की वजह से आग लगी है फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version