Site iconSite icon Tezkhabar24.com

प्राईवेट स्कूलों के लिए अच्छी खबर : बच्चों की आरटीई फीस प्रतिपूर्ति प्रक्रिया 16 मार्च से 16 अप्रैल 2022 तक रहेगा प्रारंभ

तेज खबर 24 रीवा।


निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की सत्र 2020.21 और सत्र 2021.22 की फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू ने बताया कि आरटीई पोर्टल आरटीईपोर्टल डॉट एमपी डॉट जीओभी डॉट इन पर एक माड्यूल तैयार किया है। मॉड्यूल 16 मार्च से 16 अप्रैल 2022 तक क्रियाशील रहेगा। निजी स्कूल यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर शुल्क प्रतिपूर्ति एवं भुगतान प्रबंधन आप्शन को चुन कर फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार कर सकते है। माड्यूल पारदर्शी और यूजर फ्रेंडली है।
श्री धनराजू ने बताया कि सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर सभी निजी स्कूलों को प्रपोजल तैयार करने की प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराने और पारदर्शितापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित कराने को कहा गया है। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमए 2011 के नियम 12 (1) (ब) अन्तर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों मंर वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। प्रवेशित बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा सीधे स्कूल को की जाती है। यह प्रतिपूर्तिए प्रति विद्यार्थी निर्धारित व्यय अथवा स्कूल द्वारा ली जाने वाली वास्तविक शुल्क में से जो भी न्यूनतम हो के अनुसार देय होती है।

Exit mobile version