Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा न्यूज : होली पर घोषित ड्राई डे के दिन अवैध बिक्री के लिये लाई जा रही शराब से लोड कार पकड़ाई

पुलिस की घेराबंदी देख कार छोड़ भागे तस्कर, 1.50 लाख की 17 पेटी अंग्रेजी व 12 पेटी देशी शराब जप्त
तेज खबर 24 रीवा।


होली के त्योहार पर घोषित ड्राई डे के दिन अवैध बिक्री के लिये लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने खेप आने की सूचना पर पहले से ही कार को पकड़ने के लिये घेराबंदी कर रखी थी तभी तस्करों ने पुलिस को दूर से ही देख लिया और कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार में लोड शराब की बड़ी खेप मिली। पुलिस ने फिलहाल कार सहित शराब की खेप को जप्त कर लिया है और तस्करों के संबंध में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दरअसल शराब की इस खेप को रीवा की अतरैला थाना पुलिस पटेहरा रोड में घेराबंदी कर पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के बाद घेराबंदी के दौरान एक कार में सवार तस्कर पुलिस को देख कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार में 29 पेटी शराब लोड मिली। पुलिस के मुताबिक कार में 17 पेटी अंग्रेजी व 12 पेटी देशी शराब लोड थी जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 1.50 लाख रुपए आंकी जा रही है।
तस्करों की हुई पहचान
शराब की खेप से लोड कार को पकड़ने के बाद पुलिस ने तस्करों की पहचान आदर्श सिंह निवासी अंदवा, कुलदीप जायसवाल निवासी छिपिया व कार चालक चालक के रुप में की है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Exit mobile version