Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA NEWS : होलिका की जगह सरहंगो ने जला दी बाइक, युवक पर लाठी.डंडे से हमला कर किया घायल

होलिका दहन की रात हुई घटना पुरानी रंजिश के चलते सराहंगो नें दिया वारदात को अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।


होलिका दहन की रात रीवा में सरहंगो ने बाइक में आग लगाकर होली जलाई है। पीड़ित वाहन मालिक ने जब घटना का विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ लाठी.डंडे से जमकर मारपीट की।
घटना रीवा के सगरा थाना क्षेत्र स्थित कपूरी गांव की बताई जा रही है जहां होलिका दहन की रात सरहंगों ने गांव के ही युवक के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि होलिका की जगह बाइक को ही आग के हवाले कर दिया। पीड़ित युवक ने सुबह सगरा थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई हैए जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कपूरी निवासी सोनू नाम के युवक के साथ होलिका दहन की रात गांव के ही स्थानीय सरहंगों ने पुरानी रंजिश के चलते न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया। पेट्रोल डालकर लगाई गई आग में बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है वहीं मारपीट में युवक के को गंभीर चोटें भी आई।
पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। सगरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना पुरानी रंजिश के चलते हुए हैं जिसमें दोनों पक्षों के बीच पूर्व में हुए विवाद को लेकर एक पक्ष ने सोनू नाम के युवक के साथ मारपीट करते हुए उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version