Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA NEWS : युवक का अपहरण कर दूल्हा बनाकर निकाह कराने का प्रयास, निकाह कबूल होने से पहले पहुंची पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ…

लड़की के पिता और भाई पर युवक को अगवा कर बंधक बनाने का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की जांच
तेज खबर 24 रीवा।


आपने अब तक लड़कियों को अगवा कर उनकी जबरन शादी या निकाह कराने के किस्से सुने होंगे लेकिन रीवा में इसके कुछ विपरीत हुआ।यहां लड़की की जगह एक लड़के का अपहरण किया गया और फिर उसे बंधक बनाकर जबरन दूल्हा बनाकर निकाह कराने की तैयारी की जा रही थी। इससे पहले की युवक जबरदस्ती कराए जा रहे निकाह को कबूल करता तभी पुलिस पहुंच गई और युवक को बंधक मुक्त कराया गया।
दरअसल यह अजीबो गरीब मामला रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र तरहटी मोहल्ले का है। आरोप है कि युवक का अपहरण लड़की के पिता और भाई ने मिलकर किया और फिर उन्होंने अपनी लड़की के साथ युवक का जबरन निकाह कराने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने इस जबरदस्ती शादी को रुकवा दिया है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बिछिया निवासी सलमान खान नामक युवक तरहटी में अपने बुआ के घर जा रहा था तभी लड़की के पिता एवं भाई ने युवक को बंधक बना लिया। आरोपी युवक को दूल्हा बनाकर जबरदस्ती शादी कराने का प्रयास कर रहे थे तभी मौके पर बवाल की स्थिति निर्मित हो गई सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां से युवक को बंधन मुक्त कराया गया ।
पीड़ित युवक सलमान खान ने बताया कि बुआ के घर के पास रहने वाली लड़की से उसकी तकरीबन 1 वर्ष से जान पहचान थी जिससे वह कभी कदार बात भी किया करती थी । घटना दिनांक की दोपहर के समय अचानक लड़की के पिता एवं भाइ युवक को पकड़ कर अपने घर ले गए और दूल्हा बनाकर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने लगे ।
युवक के मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की इस बात की जानकारी मिलने पर जब परिजन युवक को छुड़ाने आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी उसके घर वालों के साथ भी मारपीट करने लगे । इस पूरी घटना में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आंगे की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version