Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA NEWS, होली के हुड़दंग में युवक की हत्या : होली में दो पक्षों ने खेली खून की होली, मारपीट में घायल युवक की मौत

रीवा के मनगवां पथरिहा गांव में होली पर हुई थी दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने हत्या कर मामला दर्ज कर शुरु की आरोपियों की तलाश
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में होली के दिन हुए हुड़दंग में एक युवक की पीटपीट कर हत्या कर दी गई। मारपीट में घायल युवक ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। युवक के मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने मारपीट के मामले में हत्या की धारा को बढ़ा दिया है और मारपीट में शामिल आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। दरअसल होली के दिन हुई मारपीट का यह मामला मनगवां थाना के पथरिहा गांव का है जहां दो पक्षों ने होली के दिन रंगो की जगह खून की होली खेलते हुये एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। यहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल हुये ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पथरिहा में होली के दिन जब पूरा गांव रंगों से सरोबार था तभी गांव में बाहर से आए कुछ लोगों का स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। गांव के लोगों ने जब बाहरी लोगों को घेर लिया तो भगदड़ मच गई जिस दौरान बाहर से आए कुछ लोग रिश्तेदारों के घरों में घुस गए तो वहीं बचे हुये लोगां के साथ जमकर मारपीट हुई जिस दौरान सीधी अमिलिया निवासी शुभम सोधियां गंभीर रुप से घायल हो गया।
गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मनगवां पुलिस ने घायल को जहां अस्पताल पहुंचाया तो मारपीट की घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई। मामले में पुलिस घटना की जांच कर ही रही थी तभी घायल हुये शुभम सोधियां ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मारपीट के मामले को अब हत्या के अपराध में तब्दील कर दिया है और हत्या की धारा के तहत आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

Exit mobile version