Site iconSite icon Tezkhabar24.com

द कश्मीर फाइल्स : रीवा में भाजपा विधायकों ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ देखी फिल्म

फिल्म देखने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुचें पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल
तेज खबर 24 रीवा।


दुनियाभर में बहुचर्चित हो चुकी द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देशभर में जिस तरह से प्रमोट किया जा रहा है उसे एक बार देखने की हर देशवासी की लालसा बढ़ती ही जा रही है।
रीवा में इस फिल्म को देखने लिये भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सिनेमाघर पहुंचे। पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर 1990 के पहले धारा 370 और 35 हट गई होती तो कश्मीरी पंडितों के साथ ऐसी घटना ना होती।
गौरतलब है कि पूरे देश में इन दिनों एक ही फिल्म की चर्चा है। द कश्मीर फाइल्स यह एक ऐसी फिल्म है जो 90 के दशक में कश्मीर में रहने वाले पंडितों के साथ हुई बर्बरता को दिखाना बताया गया है। हालांकि इस फिल्म को लेकर देशभर में अलग अलग चर्चाएं भी हैं। कुछ लोगों का मत है कि इसमें कुछ चीजों को नहीं दिखाया गया जिसे दिखाया जाना चाहिए।

पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल भी फिल्म देखने पहुचे इस दौरान उनके साथ मनगंवा विधायक पंचुलाल प्रजापति, जिला अध्यक्ष अजय सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने फ़िल्म देख कर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

Exit mobile version