Site iconSite icon Tezkhabar24.com

किसानों के काम की खबर : समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन शुरु, जानिए कैसे आसानी से किया जा सकता है गेंहू का उपर्जन

प्रति क्विंटल 2015 रुपए की दर निर्धारित, स्लॉट बुक करने के बाद ही की जाएगी गेंहू की खरीदी
तेज खबर 24 रीवा।


किसानों को उनकी उपज का अधिकतम दाम देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर फसल का उपार्जन किया जाता है। पंजीकृत किसानों से जिले के निर्धारित खरीदी केन्द्रों में 25 मार्च से गेंहू का उपार्जन शुरु किया गया है। गेंहू उपार्जन के लिए प्रति क्विंटल 2015 रुपए की दर निर्धारित की गई है। जिले भर में सहकारी समितियों के माध्यम से नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा गेंहू की खरीद की जा रही है। गेंहू उपार्जन के लिए 23 मार्च से स्लॉट बुक करने का कार्य आरंभ हो गया है।
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी सीआर कौशल ने बताया कि इस वर्ष किसानों को गेंहू खरीद के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। किसान गेंहू के बिक्री का दिनांक तथा समय एमपी ई उपार्जन डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर स्वयं बुक कर सकते हैं। इसके लिए किसान अपने पंजीकृत एन्ड्रॉयड फोनए लोक सेवा केन्द्रए ग्राम पंचायतए एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटरए उपार्जन केन्द्र तथा इंटरनेट कैफे का उपयोग कर सकते हैं। स्लॉट बुक करने पर पंजीकृत मोबाइल में ओटीपी दिया जाएगा। जिसके माध्यम से स्लॉट बुक होगा। किसान प्रतिदिन प्रातरू 9 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच स्लॉट बुक कर सकते हैं। गेंहू का उपार्जन प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा। किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की वैधता तीन कार्य दिवस की होगी। जिस तहसील में किसान की भूमि है उस तहसील के किसी भी खरीदी केन्द्र में अपना गेंहू बेच सकते हैं। किसान अभी 30 मार्च तक उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।

Exit mobile version