Site iconSite icon Tezkhabar24.com

3 मजदूरों के ऊपर से मौत बनकर गुजरा हाइवा : शहर से मजदूरी कर लौट रहे थे घर, हाइवा ने तीनों को कुचला, मौत

सीधी जिले के बायापास पर हुआ दर्दनाक सडक हादसा, वाहन सहित चालक हुआ गिरफ्तार
तेज खबर 24 सीधी।


मध्यप्रदेश के सीधी जिले में गुरूवार की रात दिल को दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां शहर से मजदूरी कर गांव लौट रहे साइकिल सवार तीन मजदूरों को तेज रफ्तार हाईवा ने कुचल दिया इसमें दो श्रमिको की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल पहुंचते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना बीती देर रात 11 बजे सीधी बाईपास की है।
घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस के मुताबिक हाईवा क्रमांक एमपी 53 एचए 2232 जमोड़ी से सिंगरौली की ओर जा रहा था। हाइवा जैसे ही बाईपास पर पहुंचा तो चालक ने रफ्तार बढ़ा ली और रफ्तार अधिक होने से चालक वाहन से नियंत्रण खो दिया और लहराता हुआ हाईवा शहर से मजदूरी कर साइकिल से गांव जा रहे तीन श्रमिको को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक हुये इस हादसे के दौरान हाइवा की चपेट में आए दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। हादसे में मारे गए श्रमिको की पहचान अशोक पाल पिता बाबा पालए वसंत पाल पिता गयादीन पाल एवं बाल्मीकि पाल पिता गया प्रसाद पाल तीनों निवासी ग्राम जरोध पाठर के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और चालक सहित हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया है बताया गया है कि हाईवे में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है हम आपको बता दें की पूर्व में भी बाईपास में सड़क हादसा हुआ था जिसमें कई लोगों की जानें गई हैए बाईपास में हो रहे लगातार सड़क हादसे के बाद भी प्रशासन पूरी तरह से मौन है।

Exit mobile version