Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा न्यूज : सड़क हादसे में युवक के शरीर के हुए दो टुकड़े : सड़क पार करते समय अज्ञात बोलेरो वाहन ने मारी टक्कर

घटना से अका्रेशित लोगों ने नेशनल हाइवे मार्ग को किया जाम, देर रात तक चलता रहा हंगामा
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में शुक्रवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक सड़क को पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार वाहन युवक को ठोकर मारते हुये निकल गया। अचानक से वाहन की चपेट में आने से युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात तकरीबन 11 बजे रायपुर कर्चुलियान थाना के बेलवा पैकान के समीप हुआ। इधर हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का आका्रेश भड़क उठा और मौके से वाहन सहित फरार हुये चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बेलवा पैकान निवासी धीरेन्द्र सिंह रात लगभग 11 बजे सड़क पार कर रहे थे तभी रीवा की ओर से जा रहे अज्ञात बोलेरों के चालक ने युवक को टक्कर मार दिया। बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो हादसे में युवक के शरीर से पेट के नीचे हिस्सा दूसरी तरफ जा गिरा जबकि पेट के उपर का हिस्सा दूसरी तरफ पड़ा था। इस विभत्स सडक हादसे के बाद देखने वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए।
आका्रेशित भीड़ ने किया चक्काजाम
भीषड सड़क हादसे में हुई युवक के मौत की खबर लगते ही परिजन सहित ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। मौके पर एकत्रित भीड़ ने देखते ही देखते रीवा मनगवां हाइवे मार्ग को जाम कर दिया। हाइवे पर जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार सहित मुख्यालय डीएसपी मौके पर जा पहुंचे और अका्रेशित लोगों को समझाइस देने का प्रयास किया।
3 घंटे तक जाम रहा राष्ट्रीय राजमार्ग
सड़क हादसे के बाद रीवा मनगवां स्थत राष्ट्रीय राजमार्ग पर किये गए चक्काजाम के बाद तकरीबन 3 घंटे तक जाम की स्थिति निर्मित रहीं। यहां मार्ग के दोनों छोर पर तकरीबन 7 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। रात 11 बजे से 2 तक चले चक्काजाम के बीच आक्रोशित लोग दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन सहित चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करते रहे जिन्हें आश्वासन देकर शांत कराते हुये रात 3 बजे हाइवे में लगे जाम को खुलवाया गया है।

Exit mobile version