Site iconSite icon Tezkhabar24.com

वन विभाग का रेंजर 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप : जप्त जेसीबी को छोड़ने की एवज में मांगी थी 40 हजार की रिश्वत…

रीवा लोकायुक्त ने की कार्यवाहियों की हैट्रिक, सतना रीवा के बाद सिंगरौली में रिश्वत लेने वाले को पकड़ा…
तेज खबर 24 रीवा, सिंगरौली।

संजय गांधी नेशनल पार्क बगदरा सिंगरौली में पदस्थ रेंजर को लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने रविवार की देर शाम 8 बजे 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जप्त जेसीबी को छोडऩे के एवज में रेंजर ने 40 हजार की रिश्वत मांगी थी। पूर्व में 20 हजार बतौर एडवांस ले चुका था और रविवार को 20 हजार लेते हुए लोकायुक्त के हाथो पकड़ा गया है।
कार्यवाई को लेकर लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता तीरथ प्रसाद गुर्जर पिता राधेराम सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बगदरा कुलकबार तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली जो कि पेशे से कृषक है, उसके द्वारा एसपी लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की गई थी कि जप्त जेसीबी छोडऩे के एवज में संजय गांधी नेशनल पार्क बगदरा के रेंजर गोपाल उइके द्वारा 40 हजार रूपये की मांग की गई है। रेंजर द्वारा 20 हजार रूपये की रिश्वत पूर्व में ही ली जा चुकी थी। फरियादी की शिकायत के बाद एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने मामले की जांच कराई और आनन.फानन आरोपी रेंजर को रंगे हांथ गिरफ्तार करने के लिये योजना बनाई । रविवार को आरोपी रेंजर ने 20 हजार लेकर शिकायतकर्ता को बुलाया था। रात 8 बजे जैसे ही शिकायतकर्ता 20 हजार लेकर आरोपी रेंजर गोपाल उइके के सिहावल स्थित शासकीय मकान पर पहुंचा उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार रिश्वत लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कार्यवाही निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई, जबकि साथ में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, उपनिरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय सहित 15 सदस्यीय दल मौजूद रहा।

रेंजर पर पूर्व में लग चुके थे आरोप…
बताया गया है कि सोन घडियाल क्षेत्र में अवैध रेत को लेकर आरोपी रेंजर पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लग चुका है। सोन घडियाल क्षेत्र में खुलेआम रेत की अवैध निकासी का आरोप रेंजर पर लगाया गया था। यहां पर खुलेआम अवैध तरीके से रेत निकाल कर यूपी एवं अन्य जिलों में भेजी जाती है। अवैध कारोबारियों को रेंजर द्वारा संरक्षण दिया जा रहा था। इनकी कार्यप्रणाली को लेकर कई तरह के सवाल उठे थे और शिकायत भी की गई थी। अपनी दबंग क्षवि बनाने में लगे रेंजर आखिरकार किसान से 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गये।

Exit mobile version