गिनीज बुक ऑर्फ वर्ड रिकार्ड से सम्मानित महिला सेफ ने पति के विरुद्ध थाने में दर्ज कराई एफआईआर
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा शहर में रहने वाली देश की इंटरनेशनल सेफ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित लता टंडन पति की प्रताड़ना का शिकार हुई है।
इंटरनेशल महिला सेफ ने रविवार की रात रीवा शहर के सिविल लाइन थाने पहुंचकर पति मोहित टंडन द्वारा मारपीट कर घर बाहर निकालने वा सड़क पर बेज्जत करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पति के एक्स्ट्रा मेडल अफेयर का भी खुलाशा किया है जिसके चलते पति उन पर तलाक देने का दबाव बनाते हुये प्रताड़ित कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने महिला सेफ के साथ मारपीट व घर से निकालने की शिकायत पर पति मोहित टंडन के विरुद्ध एफआईआर रजिस्टर्ड कर ली है और मामले को जांच में लिया है।
दरअसल रीवा के प्रतिष्ठित व्यापारी मोहित टंडन की पत्नी लता टंडन जिन्होंने एक वर्ष पूर्व ही कई घंटों तक लगातार खाना बनाकर ग्रीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड को अपने नाम कर रीवा सहित देश और प्रदेश का विश्वभर में नाम किया था। आज देश की वहीं महिला पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुये उनके विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
रविवार की रात रीवा शहर के सिविल लाइन थाना पहुंची इंटरनेशल सेफ लता टंडन ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि रविवार को जब वह अपने ससुराल पहुंची तो उनके पति मोहित टंडन ने उनके साथ मारपीट करते हुये ना सिर्फ घर से बाहर निकाल दिया बल्कि बीच सड़क पर उन्हें बेज्जत करते हुये डराया और धमकाया भी है। लता टंडन अपने भाई और परिवारजनों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंची और पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति मोहित टंडन के विरुद्ध धारा 498 का प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले को विवेचना में लिया है।
4 माह पूर्व हुई पति के एक्स्ट्रा मेडल अफेयर की हुई जानकारी
पति की प्रताड़ना से परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची इंटरनेशल सेफ लता टंडन ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि 17 वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी और 14 साल का उनका बेटा है। शादी के इतने साल गुजर जाने के बाद 4 माह पूर्व ही उन्हें पति का एक महिला के साथ एक्स्ट्रा मेडल अफेयर का पता चला जो उनके पीठ पीछे 1 साल से चल रहा था। महिला सेफ का आरोप है कि पति ने अफेयर का खुलाशा होने के बाद से ही उन्हें मानसिक और आर्थिक रुप से प्रताड़ित करना शुरु कर दिया और अब बात मारपीट तक पहुंच गई।
पति पर तलाक के लिये दबाव डालने का आरोप
इंटरनेशल सेफ लता टंडन का आरोप है कि उनके पति उन पर तलाक के लिये जबरन दबाव डाल रहे है। उन्होंने बताया कि पहले तो उन्होंने पति को काफी समझाने का प्रयास किया और उनकी प्रताड़ना को सहती रही। रविवार को भी वह घर पहुंचकर पति से बैठकर बातचीत करने पहुंची थी लेकिन पति बात करने से पहले से ही उन्हें घर से ना सिर्फ बाहर कर दिया बल्कि मारपीट की। सेफ लता टंडन का कहना है कि पति भले ही उन पर कितना भी दबाव डाले लेकिन वह किसी भी कीमत में तलाक नहीं देंगी। गौरतलब है कि लता टंडन ने अपने काबिलियत के बल पर भले ही गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में हजारों प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर अपना नाम दर्ज कराया है लेकिन आज अपने ही परिवार से हारती हुई नजर आ रही है।
इस पूरे घटना क्रम में लता ने मोहित टण्डन के बिजनेश पार्टनरों का भी सहयोग होना बताया है। देर रात सिविल लाइन थाने पहुचे इस मामले के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। और टंडन परिवार के बीच चल रही अंदरूनी कलह सड़क पर आ गई है।