Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा की इस होटल में भी महिला के साथ देखा गया था दुष्कर्मी महंत, महीने भर इसी होटल में था ठहरा

महिला के साथ समय गुजारने होटल मैनेजर से महंत ने की रुम की मांग, कमरा देने से मना करने पर हुई थी मैनेजर से बहस…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के सर्किट हाउस में महंत द्वारा नाबालिक लड़की के साथ रेप किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद महंत के चाल चरित्र का एक के बाद एक नया खुलासा हो रहा है। बता दें कि जिस महंत सीताराम पर रीवा में व्हीआईपी गेस्ट बनकर सर्किट हाउस के कमरे में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोप है वह विगत 1 महीने से शहर के ही रमा पैलेस नाम की होटल में ठहरा हुआ था। इतना ही नहीं इस होटल में महंत एक महिला के साथ भी देखा गया था जिसने महिला के साथ कुछ समय गुजारने के लिए होटल के मैनेजर से कमरे की मांग की थी और जब मैनेजर ने कमरा देने से मना किया तो उसने बहस करते हुए होटल सर चेक आउट कर दिया था।

दरअसल यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि रमा पैलेस होटल के मैनेजर ने किया है। होटल के मैनेजर ने बताया की महंत सीताराम उनके होटल में होली के पूर्व कई दिनों तक रह चुके हैं।
होटल मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि महंत अक्सर होटल में दो से 3 दिन के लिए आते जाते रहते थे, जिनका बीते 1 माह तक इस होटल में काफी आना जाना रहता था। बताया गया कि होली के पूर्व होटल में एक महिला महंत से मिलने पहुंची थी इसके बाद महंत सीताराम ने उस महिला के साथ समय गुजारने के लिए अलग से कमरे की मांग भी की लेकिन जब मैनेजर ने इसकी इजाजत नहीं दी तो महंत को गुस्सा आ गया और वह यह कहते हुए होटल से चेक आउट कर गए कि वह अब दोबारा से इस होटल में नहीं आएंगे।
माना जाता है कि महंत का होटलों में ठहरना और उनके साथ महिलाओं और लड़कियों का देखा जाना कहीं ना कहीं उनके चरित्र पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है और उनकी इन्हीं गतिविधियों के कारण कहीं ना कहीं रेप की घटना सही और सच्ची साबित होती नजर आ रही है। फिलहाल रेप की इस घटना के बाद फरार महंत को रीवा पुलिस ने सिंगरौली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे रीवा लाने के बाद पूंछतांछ की जाएगी।

रीवा के गुढ़ निवासी है महंत सीताराम
बता दें कि रीवा सर्किट हाउस में जिस महंत पर नाबालिग लड़की के साथ रेप का संगीन आरोप है वह रीवा के ही गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक गांव के रहने वाले हैं। महंत सीताराम का मूल निवास रीवा होने के कारण उनका अक्सर यहां आना जाना हुआ करता था और रीवा में उनके कई बड़े रसूखदारों, राजनेताओं, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और आपराधिक किस्म के लोगों से अच्छे खासे संबंध थे।
महंत हुआ गिरफ्तार चेले फरार
सर्किट हाउसे में नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम देने के बाद अपने चेलों के साथ फरार महंत को आखिरकार रीवा पुलिस ने सिंगरौली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चेले अभी भी फरार है। बता दें कि महंत रीवा से फरार होने के बाद सिंगरौली पहुंचा था जहां से वह आंगे भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे सिंगरौली बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version