Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में CM शिवराज ने की यह बड़ी घोषणाएं : राजनिवास में नाबालिग से रेप करने वालों के घर बुल्डोजर चलाने के दिए निर्देश

राज्य स्तरीय रोजगार दिवस में शामिल हुये मुख्यमंत्री, 3 महीने में 13 लाख 63 हजार युवकों को दिया स्वरोजगार का अवसर
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में आज मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मनाए जाने वाले रोजगार दिवस का राज्यस्तरीय आयोजन किया गया। रीवा के एसएएफ ग्राउण्ड में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुये कई बड़ी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुये प्रदेश में हर माह के एक दिन रोजगार दिवस मनाने की वजह युवाओं को स्वरोजगार का अवसर देना बताया है। मुख्यमंत्री ने भरी सभा में मंच से ही रीवा के राजनिवास में नाबालिग लड़की के साथ हुई रेप की घटना पर सख्ती दिखाते हुये आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि बेटियों की अस्मत लूटने वाला किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएगें और ऐसे दुस्साहिसों पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें जमीदोज किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंच से ही रेप के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये एसपी आईजी व कलेक्टर को निर्देश देते हुये आरोपियों को राजनिवास में कमरा एलॉट करने वालों पर भी कार्यवाही की बात कही है।

प्रदेश में तीन महीने में 13 लाख 63 हजार युवाओं को दिया स्वरोजगार का अवसर, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हर माह एक दिन रोजगार दिवस मनाया जा रहा है। सरकार ने जनवरी से अब तक तीन माहों में 13 लाख 63 हजार युवाओं को विभिन्न योजनाओं में बैंकों के माध्यम से रोजगार के लिए ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में रोजगार दिवस मनाकर तीन लाख 33 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। आजीविका मिशन की बहनें भी बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। इनकी आमदनी हर महीने 10 हजार करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। स्वरोजगार के साथ.साथ हम हर वर्ष एक लाख व्यक्तियों को शासकीय सेवा का अवसर देंगे। पुलिस की भर्ती में अब 50 प्रतिशत अंक केवल फिजिकल के होंगे। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अधिक अवसर मिले। मुख्यमंत्री रीवा के एसएएफ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस सम्मेलन में उक्ताशय के विचार व्यक्त किए।

अब हवाई पट्टी नहीं रीवा में बनेगा विकसित हवाई अड्डा ,. मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने रीवा जिले की सभी लंबित सभी परियोजनाएं शीघ्र होने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा की हवाई पट्टी विस्तार के लिए केन्द्र सरकार ने राशि मंजूर की है। राज्य सरकार अब इस हवाई पट्टी को विकसित हवाई अड्डा बनाएगी। हवाई सेवा शुरू होने से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य में निवेश बढ़ेगा। समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा राजनिवास में बेटी के साथ दुराचार करने वालों के घर को जमींदोज कर दें। प्रदेश में गुंडों को कुचल दिया जाएगा। कलेक्टर और एसपी गुण्डों और बदमाशों में कार्यवाही में देरी न करें।

रीवा जिले की सभी लंबित सिंचाई परियोजनाएं शीघ्र होंगी पूरी, मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाणसागर बांध पूरा होने के बाद विन्ध्य ने सिंचाई सुविधा मिलने पर खेती में अभूतपूर्व प्रगति की है। यहाँ के गेंहू की मांग पूरे भारत में है। अब विदेशों में भी विन्ध्य का गेंहू पहुंचाएंगे। खेती के साथ.साथ विन्ध्य और मध्यप्रदेश को उद्योग में भी नम्बर वन बनाएंगे। स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तथा स्वनिधि योजना से भी सहायता दी जा रही है। पूरे प्रदेश के साथ रीवा में भी सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं जहाँ प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा दी जाएगी। मेरिट सूची में आने वाले सभी वर्गों के विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिंदी में भी की जाएगी।

एक साल में रीवा जिले में बनेंगे 75 अमृत तालाब , मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि संबल योजना को पुन: शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अप्रैल माह से शुरू की जा रही है। जरूरत पड़ी तो बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी तीर्थयात्रा कराएंगे। प्रदेश में 21 अप्रैल से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पुनरू शुरू की जा रही है। इसमें अब 55 हजार रुपए की विवाह सहायता दी जाएगी। प्रदेश में जलाभिषेक अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्य कराए जाएंगे। रीवा सहित हर जिले में 75 अमृत तालाबों का निर्माण किया जाएगा।

समारोह में मुख्यमंत्री ने 580ण्7542 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने 2456 लाख 56 हजार रुपए के हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने शहीद सतेन्द्र सिंह की माताजी को 50 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक भेंट किया।

समारोह में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी, विधायक त्योथर श्यामलाल द्विवेदी, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश पाण्डेय, पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह, पूर्व महापौर ममता गुप्ता तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। समारोह में सचिव उद्योग विभाग पी नरहरि, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ल, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अन्य अधिकारी, स्वरोजगारी, महिला स्वसहायता समूह की सदस्य तथा हजारों आमजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version