Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में फिल्मी वारदात : आरोपी को जेल में दाखिल करने जा रही पुलिस को बदमाशों ने बीच रास्ते में रोका फिर गनप्वाइंट पर आरोपी को छुड़ा ले गए बदमाश

थाने में घुसकर आरोपी ने किया था हंगामा, पुलिस कर्मियों से की थी हाथापाई और अब पुलिस की कस्टडी से हो गया फरार
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी तर्ज पर पुलिस की कस्टडी से आरोपी को भगाने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। यहां पुलिस जब एक आरोपी को न्यायालय से जेल में दाखिल करने जा रही थी तभी हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस को रास्ते में ही घेर लिया और गनप्वाइंट पर अपने साथी को पुलिस की कस्टडी से छुड़ाकर फरार हो गए।

बताया जाता है कि फरार हुआ आरोपी एक निगरानी बदमाश था जिसने थाने में घुसकर ना सिर्फ हंगामा किया था बल्कि थाने के ही उपनिरीक्षक के साथ झूमाझटकी भी की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध दर्ज किया और सिरमौर न्यायालय में पेश करने के बाद जब जेल में दाखिल करने जा रही थी तभी सिरमौर के ही उमरी गांव के समीप बदमाशों ने पुलिस को घेर लिया और पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा से आरोपी को छुड़ाकर ले गए।
थाने में घुसकर आरोपी ने किया था हंगामा
जनकारी के मुताबिक बीते दिवस गढ़ थाना के गढ़ कस्बे में हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया था। संदेहियों को पकड़ते ही थाने का निगरानी बदमाश ब्रजेन्द्र उर्फ संजू सिंह निवासी लौरी ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से विवाद करते हुये वहां मौजूद उपनिरीक्षक लखन सिंह के साथ झूमाझटकी भी की थी। पुलिस ने मामले में आरोपी ब्रजेन्द्र उर्फ संजू सिंह को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। मामले में सिरमौर न्यायालय ने आरोपी के आपराधिक प्रकरण को देखते हुये उसका जेल वारंट जारी कर दिया।
4 फोर व्हीलर गाड़ियों में दो दर्जन हथियार बंद बदमाश थे सवार
न्यायालय से जेल वारंट जारी होने के बाद गढ़ थाना पुलिस जब आरोपी को जेल में दाखिल करने जा रही थी तभी सिरमौर के उमरी गांव के समीप 4 फोर व्हीलर वाहनों में सवार दो दर्जन बदमाशों ने पुलिस को घेर लिया। हथियारबंद बदमाश कट्टा, रॉड, लाठी व डंडे से लैस थे जिन्होंने हथियार के दम पर आरोपी को पुलिस से छुड़ाकर ले गए। इधर घटना की खबर लगते ही जिले भर में हुई घेराबंदी के दौरान शहर की विश्वविद्यालय पुलिस ने एक वाहन को पकड़ लिया जिसमें चार आरोपी सवार थे जबकि अन्य वाहनों में सवार आरोपी सहित मुख्य आरोपी फरार है।

पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने
बताया जा रहा है कि जिस निगरानी शुदा बदमाश को पुलिस न्यायालय से जेल में दाखिल करने जा रही थी उसे बिना हथकड़ी के ही ले जाया जा रहा था। आरोपी हथकड़ी ना होने की वजह से असानी से पुलिस की गाड़ी से उतरकर अपने साथियों के साथ फरार हो गया। वहीं इस पूरे मामले में थाने के ही एक आरक्षक की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम के बाद गढ़ पुलिस की ओर से सिरमौर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दो दर्जन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।

टीआई लाइन अटैच, 4 आरक्षक हुए निलंबित
पुलिस की अभिरक्षा से आरोपी के फरार हो जाने के मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपी को जेल दाखिल करने के लिये जाने वाले चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया है जबकि गढ़ थाने के टीआई को लाइन हाजिर कर दिया है। बता दें कि एसपी ने जिन 4 आरक्षकों को निलंबित किया है उनमें आरक्षक सुरेश तिवारी, मयंक सिंह, नितेश कुमार व रमाशंकर शामिल है। एसपी ने उक्त मामले की जांच मनगवां एसडीओपी को सौंपी है और सात दिवस के अंदर जांच प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए है।

Exit mobile version