जिले के कई बड़े अपराधियों के नाम है लिस्ट में शामिल, बुल्डोजर के साथ डाइनामाइट से उड़ाए जाएगें अपराधियों के अवैध निर्माण…
संजय त्रिपाठी का बहुमंजिला व्यवसायिक काम्प्लेक्स भी किया गया चिंहित, नगर निगम ने काम्प्लेक्स के अवैध निर्माण की नापजोख
तेज खबर 24 रीवा।
यूपी की तर्ज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन जमींदोज ने रीवा में रफ्तार पकड़ चुका है। रीवा में आपरेशन जंमीदोज की शुरुआत प्रदेश के बहुचर्चित रीवा राजनिवास रेपकांड के मुख्य आरोपी कथित महंत सीताराम दास के गुढ़ स्थित आवास से की गई। रीवा जिला प्रशासन ने इस कार्यवाही को निरंतर जारी रखते हुये आज तीसरे दिन भी ऑपरेशन जमींदोज के तहत जिले के 3 शातिर और आदतन अपराधियो के मकान, दुकान और ढाबे पर बुल्डोजर चलाते हुये जमींदोज कर दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि पुलिस के साथ मिलकर जिले के आदतन अपराधियों को चिंहत कर उनके अवैध संपत्ति का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि प्रशासन ने बुल्डोजर के साथ साथ डायनामाइट से भी बड़ी बिल्डिगों को गिराने की तैयारी कर रखी है और समय आने पर डायनामाइट से भी अपराधियों के घर जमीदोज किए जाएगें। इधर रीवा के बहुचर्चित रेप कांड के मामले में मुख्य आरोपी के सहयोगी के रुप में गिरफ्तार किए गए संजय त्रिपाठी के पड़रा स्थित काम्पलेक्स के अवैध निर्माण को चिंहित किया गया है जिसे जल्द ही गिराने की कार्यवाही की जा सकती है।
12 आपराधिक रिकार्ड वाले अपराधी विजय पटेल के 2 मकानों पर चली जेसीबी
शातिर अपराधी विजय पटेल उर्फ खुरखुंद पिता इन्द्रलाल पटेल निवासी आरटीओ आफिस के पास रतहरा रीवा के दो मकानों पर प्रशासन ने जेसीबी चलवाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया है। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि शातिर अपराधी विजय पटेल पर पाक्सो एक्ट सहित 12 प्रकरण विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। इनमें भारतीय दण्ड संहिता की धारा 294, धारा 323, धारा 34, धारा 427, धारा 506, धारा 336, धारा 380, धारा 457, धारा 34, आर्म एक्ट की धारा 25, ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5-13 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक शहर के रतहरा, समान तथा आसपास के मोहल्लों में विजय लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा। उसके द्वारा अकोला बस्ती में बनाए गए मकान में जुआंए सट्टा तथा अन्य अवैध गतिविधियां लगातार संचालित हो रहीं थी। इस मकान को भी प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए आज ध्वस्त कर दिया है। मकान में लंबे समय से आपराधिक और अवैध गतिविधियां संचालित होने से मोहल्ले वाले परेशान थे। विजय के भय के कारण उसके विरूद्ध कोई आवाज नहीं उठा रहा था। प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से बस्ती वाले प्रसन्न हैं। बस्ती के कई लोगों ने विजय के मकान गिराए जाने की प्रशासन की कार्यवाही की सराहना की। शातिर बदमाश के मकानों पर कार्यवाही के दौरान सीएसपी मनोज वर्माए नायब तहसीलदार यतीश शुक्लाए कार्यपालन यंत्री नगर निगम एपी शुक्ला तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
मनगवां में शातिर अपराधी के ढाबे पर चला बुल्डोजर, 14 अपराध है दर्ज
एसडीएम मनगवां संजीव पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ आदतन अपराधी दीपक सिंह पिता ददन सिंह आयु 20 वर्ष निवासी बेलवा पैकान के ढावे को जेसीबी चलाकर नष्ट कराया। दीपक के विरूद्ध जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वर्ष 2019 से अब तक 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें हत्याए हत्या के प्रयासए मादक पदार्थों की तस्करी तथा आर्म एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण शामिल हैं।
रायपुर कर्चुलियान में अपराधी के मकान और दुकान को ढहाया
इसी तरह रायपुर कर्चुलियान में मोण् तौफीक पिता मोहम्मद जहीर आयु 28 वर्ष निवासी रायपुर कर्चुलियान के मकान और दुकान को गिराया गया। तौफीक पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 341, धारा 294, धारा 323, धारा 506, धारा 34, धारा 110 जाफ्ता फौजदारी, आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज हैं। तौफीक के विरूद्ध मारपीट, डराने, धमकाने, शराब के अवैध व्यापार के प्रकरण दर्ज हैं।
लतीफ उर्फ काला बादशाह की दुकान हुई जंमीदोज
रायपुर कर्चुलियान में मोण् लतीफ उर्फ काला बादशाह पिता मो. जाकिर हुसैन आयु 29 वर्ष की दुकान को गिराने की कार्यवाही की गई है। उसके विरूद्ध शराब तथा अन्य मादक पदार्थों के अवैध व्यापारए अवैध शस्त्र रखने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।
हिस्ट्रीशीटर विनोद पाण्डेय के अकौरी गांव के मकान पर चला बुल्डोजर
एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी तथा तहसीलदार नईगढ़ी मनराखन सिंह ने पुलिस बल के साथ ग्राम अकौरी में दुष्कर्म मामले में आरोपी विनोद पाण्डेय के मकान को ध्वस्त किया। विनोद पाण्डेय पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 27 प्रकरण दर्ज हैं। इस शातिर अपराधी पर लोगों को डराने.धमकाने, मारपीट, अवैध शस्त्र रखने, हत्या के प्रयास तथा हत्या के प्रकरण दर्ज हैं। विनोद पाण्डेय 1995 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न है। आपराधिक गतिविधियों के साथ यह मादक पदार्थों की अवैध बिक्री में भी लिप्त रहा है।