Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, चाकू अड़ाकर 110 रुपए की लूट : पैसा नहीं मिलने पर बदमाशों को हुआ पछतावा माथा पीटते हुये भागे…

किसी सराफा कारोबारी को लूटने की फिराक में घात लगाकर बैठे थे बदमाश…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे बदमाश उस वक्त चकमा खा गए जब लूट की घटना का शिकार बनाए गए पीड़ित की जेब से सिर्फ 110 रुपए ही मिले।
बदमाश पीड़ित का रास्ता रोककर उसे चाकू की नोक पर लूटने का प्रयास किया और जब उसकी जेब से सिर्फ 110 रुपए मिले तो बदमाश हाथ मलते रह गए और अपने किए पर पछताते हुये अपना ही माथा पीटते हुये मौके से भाग खड़े हुये।
माना जा रहा है कि बदमाश सूनसान जगह पर किसी बडे़ व्यापारी को लूटने की फिराक में थे और घात लगाकर बैठे थे तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार को देखकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और उनके हाथ सिर्फ 110 रुपए ही लगे।
दरअसल बदमाशों द्वारा किए गए लूट के इस असफल प्रयास की घटना शाहपुर थाना के मुनवा तालाब के समीप की है, जहां तीन नकाबपोश बदमशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का असफल प्रयास किया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम हटवा निवासी पुंडरीक मिश्रा खटखरी बाजार से अपने घर जा रहे थे तभी मुनवा तालाब के समीप तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और चाकू की नोक पर जब उनके जेब की तलाशी ली तो सिर्फ 110 रुपए ही मिले। बदमाशों को अपने शिकार के पास से पैसे ना मिलने पर काफी पछतावा हुआ और वह अपना माथा पीटत हुये पीडित का छुड़ाया हुआ मोबाइल वापस लौटा गए और पैसे लेकर फरार हो गए।

अपने शिकार से चूके बदमाश
शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट के इस असफल प्रयास की घटना के बाद माना जा रहा है कि बदमाशों ने जिसे अपना टारगेट बनाया था उससे वह चूक गए। स्थानीय लोगों की मांने तो हटवा गांव के आधा दर्जन सराफा व्यापारी खटखरी में सराफा का कारोबार संचालित करते है और अक्सर इसी रास्ते से उनका आना जाना होता है। संभवतः बदमाश किसी सराफा कारोबारी को ही लूटने की फिराक में थे लेकिन उनके मंसूबे में पानी फिर गया।

Exit mobile version