Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में बर्थडे सेलिब्रेशन में फायरिंग का वीडियो वायरलए दो पिस्टलों से ताबड़तोड़ फायरिंग

सोशल मीडिया में दावा, बैकुण्ठपुर कस्बे में बर्थडे सेलिब्रेशन पर फायरिंग कर फैलाई दहशत
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यह युवक सेलिब्रेशन कम और दहशत फैलाते ज्यादा नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के बैकुण्ठपुर कस्बे का हैए जिसमे क्षेत्र के ही कुछ आपराधिक प्रव्रत्ति के लोग आपस में बर्थडे सेलीब्रेट करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि बर्थडे पर यह फायरिंग इलाके में अपनी दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई है। बहरहाल इस वायरल वीडियो के बाद अब देखना यह है कि पुलिस इन दहशत फैलाने वालों तक पहुंच पाती है या नहीं।
जानकरी के मुताबिक रविवार को सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में दर्जनभर युवक बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे जिसमें युवक केक काटने के साथ साथ हवाई फायर करते नजर आ रहे है। इन दर्जनभर युवकों में से दो युवकों के हाथ में पिस्टल नजर आ रही जो हवा में फायरिंग कर बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है फायरिंग करने वाले कस्बे के ही अजय सिंह वा नीलेश सिंह नाम के दो युवक है, जिनमें से अजय सिंह पर बैकुण्ठपुर थाने में पूर्व से ही अपराध दर्ज हैं। बहरहाल बर्थडे पर फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस इस वायरल वीडियो पर क्या एक्शन लेती है और यह पता लगा पाती है कि युवकों के हाथ में नजर आ रहे यह अवैध हथियार कहां से लाए गए है।

Exit mobile version