Site iconSite icon Tezkhabar24.com

शर्मनाक : रीवा में 5 साल तक मामा लूटता रहा भांजी की अस्मत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग अवस्था से बालिग होने तक पीड़ित भांजी को ब्लैकमेल कर मामा करता रहा दुष्कर्म
तेज खबर 24।

रीवा जिले में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां रिश्ते के मामा ने अपनी ही भांजी को दुष्कर्म का शिकार बना डाला। मामले में चौका देने वाली बात तो यह है कि आरोपी मामा 5 सालों तक भांजी को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। लोक लाज के भय से 5 सालों तक मामा की प्रताडना सह रही भांजी ने आखिरकार अपना मुंह खोल दिया और उसने अपने साथ हुये जुर्म की दांस्ता को परिजनों के सामने बयां कर दिया। मामले में पीड़ित भांजी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला यह मामला रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां रिश्ते के मामा ने मामा और भांजी के रिश्ते को शर्मसार करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोप है कि मामा ने भांजी का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया और फिर उसके साथ 5 सालों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। दावा है कि आरोपी पीड़िता के साथ नाबालिक अवस्था से लेकर उसके बालिग होने तक उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा लेकिन जब मामा की क्रूरता का सिलसिला नहीं थमा तो पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पुलिस ने मामले में पीड़ित लड़की की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और लड़की का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी मामा को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के संबंध में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि बीते दिनों पीड़ित लड़की अपने परिजनों के साथ थाने शिकायत दर्ज कराने आई थी। उसने बताया कि आरोपी मामा वर्ष 2017 से लगातार 5 साल तक उसे वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा और उसकी अस्मत लूटता रहा।
मामा की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने अपनी मां से पूरी कहानी बताई। जिसके बाद विश्वविद्यालय थाने में आईपीसी की धारा 376ए 506 एवं पॉक्सो एक्ट का प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version