Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के मेधावी छात्र हुए सम्मानित : शिक्षित व संस्कारवान बनकर समाज को रास्ता दिखाने वाले बने, विधानसभा अध्यक्ष

मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों के साथ परिजन व गुरुजन का भी हुआ सम्मान
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले रीवा जिले के छात्र.छात्राओं तथा जिले की मेरिट लिस्ट में आने वाले मेधावी विद्यार्थियों का विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मान किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से मेधावी विद्यार्थियों के साथ उनके माता.पिता तथा गुरूजन का भी सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप मुख्य अतिथि श्री गौतम ने दस हजार रूपये की सम्मान राशि के साथ वस्त्रए शालए नई शिक्षा नीति की पुस्तिकाए भारतीय संविधान पुस्तिका तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान किये।


दरअसल रीवा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षित होकर संस्कारवान बनते हुए समाज को रास्ता दिखाने वाले बनें। गुरूजनों का भी दायित्व है कि वह संस्कारित शिक्षा दें ताकि उनके द्वारा शिक्षित बच्चे अपने परिजनों के साथ गाँवए शहरए प्रदेशए देश व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकें। श्री गौतम ने कहा कि यह कार्यक्रम मार्ग प्रशस्त करने वाला तथा बच्चों में उत्साहवर्धन का कार्यक्रम है। इससे इन बच्चों की प्रतिभा का सम्मान होगा जिन्होंने मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज किया तथा इसके माध्यम से वह बच्चे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित होंगेए जो प्रावीण्य सूची में स्थान पाने से वंचित रह गये। उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि संस्कारवान बनकर अहंकार को मन में न लायें तथा आत्मविश्वासी बनें। श्री गौतम ने कहा कि शिक्षा के अवसर हर बच्चे को मिले इसलिए शासन द्वारा हर संभव प्रयास जारी हैं। मध्यप्रदेश नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य है जिसे लागू कर बच्चों को संस्कारवान बनाकर हमारी संस्कृति व अध्यात्मिक स्वरूप को अक्षुण्य बनाये रखने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने मेधावी छात्रों को बधाई दी तथा इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि राज्य की मेरिट लिस्ट में अकेले रीवा जिले के 21 बच्चे शामिल हैं। श्री गौतम ने शिक्षकों से पूरे तन्मयता व जिम्मेदारी से शिक्षा देने की अपेक्षा की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि प्रदेश की प्रावीण्य सूची में एक चौथाई बच्चे रीवा जिले के हैं जो हमारे लिये गौरव है और यह बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि यह आयोजन रीवा को गौरवान्वित करने वाला आयोजन है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को साधुवाद दिया जिन्होंने जिले के मेधावी छात्रों को अपनी तरफ से सम्मानित करने का भव्य कार्यक्रम रखा। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह प्रतिभावान बच्चों का हौसला तो बढ़ायेगा ही बल्कि उन बच्चों को प्रेरणा देगा जो मेरिट सूची में या सफलता पाने से चूक गये हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में 95 छात्रों में 21 छात्र रीवा जिले के हैं जो जिले के लिये गौरव की बात है। उन्होंने छात्रों के साथ उनके परिजनों व गुरूजन को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के सुखद भविष्य की शुभकामना दी। कार्यक्रम में प्राचार्य डाइट श्यामनारायण शर्माए रामनरेश त्रिपाठीए डॉण् राजगोपाल मिश्र चारीए प्राचार्य मनोज वाण्डाए प्राचार्य श्री दीपांकरए केपी तिवारीए सुदामा गुप्ताए अवधेश तिवारीए हेमंत उरमलियाए पुष्पेन्द्र गौतमए राजीव तिवारीए सहित शिक्षकए विद्यार्थीए उनके परिजनए गुरूजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संतोष कुमार त्रिपाठी ने किया तथा संचालन विवेक नामदेव द्वारा किया गया।

Exit mobile version