Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रिश्वतखोरी : 1 लाख की रिश्वत लेते रोजगार सहायक रंगे हाथ गिरफ्तार, जानिए किस बात की मांगी गई थी रिश्वत

2 लाख 17 हजार की मांगी थी रिश्वत, 1 लाख की पहली किश्त लेते पकड़ाया
तेज खबर 24 शिवपुरी।

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाहियों के बावजूद रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। मध्यप्रदेश की ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को शिवपुरी जिले में एक बड़ी कार्यवाही करते हुये रोजगार सहायक को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी रोजगार सहायक ने फरियादी से ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्या के बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। मामले में फरियादी द्वारा की गई शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप की कार्यवाही को सुनियोजित कर आज योजनाबद्ध तरीके से रोजगार सहायक को पहली किश्त के रुप में 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
कार्यवाही को लेकर ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि शिवपुरी जिले के नवरत तहसील स्थित ग्राम सिरला निवासी असीम खान ने ग्राम पंचायत सिरला के रोजगार सहायक नरेन्द्र सोलंकी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि वह पेशे से कांट्रेक्टर है जिसने ग्राम पंचायत में गौशाला एवं रपटा निर्माण के लिये 30 लाख रुपए के भुगतान एवं मजदूरी का मस्टर अपलोड करने के एवज में 7 प्रतिशत कमीशन की राशि 2 लाख 17 रुपए बतौर रिश्वत मांगे थे। फरियादी की उक्त शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम बुधवार को शिवपुरी पहुंची और सुनियोजित तरीके से रंग लगी 1 लाख की नोंटे देकर फरियादी को आरोपी के पास भेजा और जैसे फरियादी ने रिश्वत की रकम आरोपी को दी तभी पहले से ही घात लगाकर बैठी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा। मामले में लोकायुक्त ने आरोपी रोजगार सहायक के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब आंगे की कार्यवाही की जा रही हैं।

Exit mobile version