Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा का शातिर बाईक चोर गिरफ्तार, मास्टर चाभी की मदद से शातिर चोर ने अलग अलग जगहों से उड़ाई थी 5 बाईकें…

सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा बाईक चोर, चोरी की 5 बाईकें बरामद…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी बाईक चोरी की घटनाओं के बीच एक शातिर चोर पुलिस के साथ लगा है। पकड़ा गया चोर किसी गिरोह या साथियों के साथ नहीं बल्कि अकेले ही मास्टर चाभी की मदद से शहर के अलग अलग इलाको से बाईको को उड़ाता था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 5 बाईकें बरामद की है।
दरअसल यह खुलासा बुधवार को शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने किया है। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगातार हो रही बाईक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ किया गया जिनके जरिए मुखबिर से सूचना मिली की किशन चिकवा उर्फ नवीन निवासी चिकान टोला को पल्सर मोटर सायकल ले जाते देखा गया था। पुलिस ने जब मोटर साइकल ले जाने वाले आरोपी नवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने हजारी चौराहे से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से गहराई से पूछताछ करने पर अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया कि जिसके कब्जे से अलग अलग जगहों से चोरी की गई 5 बाईकें बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक आदतन अपराधी है जिस पर चोरी मारपीट के कुल 5 से अधिक अपराध थाना सिटी कोतवाली में दर्ज है।

आरोपी ने इन स्थानों से चोरी की थी बाईकें…
पुलिस के मुताबिक 21 मार्च को फरियादी मनीष कुमार गुप्ता पिता रमेश गुप्ता निवासी गोबिंदगढ़ की एचएफ डीलक्स मोटर सायकल अस्पताल चौराहे से, 30 अप्रैल को फरियादी लालमणि सोनी पिता दयानंद सोनी निवासी झलवार थाना सेमरिया की प्लेटीना मोटर सायकल सराफा बाजार से, 2 मई को फरियादी मकसूद आलम पिता मो. फिरोज अंसारी निवासी तरहटी की काले रंग की प्लेटिना मोटर सायकल कटरा मोहल्ला से, 6 मई को फरियादी मो. इजराइल पिता मो. राजा निवासी घोघर की हीरो होंडा ग्लैमर मोटर साइकिल घोघर मोहल्ला रीवा से एवं 10 मई को फरियादी लकी सेन पिता सत्यभान सेन निवासी घोघर की पल्सर मोटर सायकल हजारी चौराहा रीवा से चोरी की गई थी।

Exit mobile version