Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा बनारस हाइवे मार्ग पर खून से लथपथ पड़ा मिला शव : हादसा मान रही पुलिस, परिजनों ने व्यक्त किया संदेह

एक दिन पूर्व घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर हुआ भीषण सड़क हादसा, पति पत्नी की हुई थी मौत
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के मनगवां से बनारस जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में सडक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाइवे मार्ग पर आज सुबह एक बार फिर एक व्यक्ति का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा मिला जिसकी बाइक भी कुछ ही दूरी पर मिली। पृथम द्रष्टया पुलिस जहां मामले को हादसा मान रही है तो वहीं दूसरी ओर परिजन मौत पर आशंका जाहिर कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया है और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजकर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।
दरअसल हाइवे में शव मिलने का यह मामला मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम जरहा के समीप का है। बताया गया कि गुरुवार की सुबह हाइवे के किनारे अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान ग्राम चंदेह निवासी 40 वर्षीय संतोष दुबे के रुप में की। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मृतक की बाइक खड़ी थी। पुलिस युवक की मौत एक हादसा मान रही थी तभी मौके पर पहुंचे परिजनों ने संदेह व्यक्त किया जिस पर पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस का मानना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हुई है। आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार अज्ञात वाहन में फंस गया जिसे चालक ने कुछ दूर जाकर वाहन से अलग कर दिया और मौके से फरार हो गया। इधर परिजन युवक की मौत पर हत्या की आशंका जाहिर कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और युवक की मौत का सही कारण जानने के लिये पडताल शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही इसी घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर एक भीषण हादसा हुआ था। यहां तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि भांजा गंभीर रुप से घायल हुआ था, जो अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

Exit mobile version