Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा न्यूज : गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार, बाइक टकराने से हुए मामूली विवाद में चलाई थी गोली

सिटी कोतवाली पुलिस ने गोलीकांड के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 आरोपियों की तलाश जारी
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा शहर के बीच स्थित बुढ़वा पेट्रोल पंप के सामने हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बाइक टकराने के बाद हुए मामूली विवाद के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चालन की वारदात को अंजाम दिया था। रात के अंधेरे में अज्ञात आरोपियों द्वारा की गई गोलीकांड की घटना के बाद पुलिस ने सीसी टीबी की मदद से तलाश की और एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


दरअसल शहर में हुई गोलीकांड की यह घटना सिटी कोतवाली के बुढ़वा पेट्रोल पंप के समीप 7 मई की रात हुई थी। यहां बाइक से जा रहे दो भाई सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गए। दो बाइकों के बीच हुई टक्कर के बाद बाइक सवारों में हुई आपसी कहासुनी के बीच दूसरी बाइक में सवार युवक ने पीड़ित भाइयों के ऊपर फायर कर दिया था। मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर जांच की जा रही थी तभी पुलिस को घटना से जुड़ी कुछ सीसी टीबी फुटेज हाथ लगी और फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी तक जा पहुंची।
कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि गोलीकांड को अज्ञात आरोपियों ने अंजाम दिया था जिनमें एक आरोपी की पहचान अर्जुन रावत उर्फ जग्गा निवासी वासिन पुरवा के रुप में हुई जिसे गिरफ्तार कर पूछतांछ की गई तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया है। पुलिस ने आरोपी को हत्या के प्रयास की धारा 307 का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version