Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, ओबीसी आरक्षण खत्म होने के विरोध में सीएम सहित पूरी सरकार का फूंका गया पुतला…

पिछड़ा वर्ग समाज ने कहा हम आरक्षण लेकर रहेंगे, एक माह का दिया अल्टीमेटम, मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन प्रदर्शन
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले पंचायत व नगरी निकाय चुनावों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण खत्म करने के विरोध में पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा आज रीवा में विरोध प्रदर्शन किया गया है।
पिछड़ा वर्ग समाज के नेता इंजीनियर दीपक सिंह के नेत्रत्व में आरक्षण खत्म होने के विरोध में ना सिर्फ रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया बल्कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित पूरी सरकार का पुतला फूंका गया है।
रीवा में विरोध प्रदर्शन कर रहे पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार के कारण ही सुप्रीम कोर्ट को बिना आरक्षण के ही चुनाव का आदेश देना पड़ा है जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिवराज सरकार है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को बिना ओबीसी आरक्षण के ही पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव कराने के निर्देश दिए है।


सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पिछड़ा वर्ग समाज शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये आज रीवा में रैली के माध्यम से संभागायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपते हुये पुतला दहन किया है।
पिछड़ा वर्ग समाज के नेता इंजीनियर दीपक सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को ओबीसी आरक्षण मामले में 6 माह का समय दिया था इसके बावजूद भी सरकार कुछ नहीं कर पाई और ओबीसी समाज की हितैषी बनने वाली मध्य प्रदेश सरकार की गलतियों के कारण आज सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत सहित नगरीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को खत्म कर चुनाव कराए जाने का निर्णय दिया है
उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण समाप्त होने के पीछे पूरी गलती शिवराज सरकार सहित उनके मंत्रियों की है। पिछड़ा वर्ग समाज के नेता दीपक सिंह का कहना था कि मध्य प्रदेश में 57 प्रतिशत ओबीसी समाज के लोग हैं और हम 27 प्रतिशत आरक्षण किसी भी हालत में लेकर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने 1 माह का समय दिया है अगर फैसला हम लोग के अनुरूप और अनुकूल नहीं किया गया तो हम बृहद आंदोलन करेंगे और कमिश्नरी कार्यालय में तालाबंदी सहित घेराव करेंगे।

Exit mobile version