Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा न्यूज : गुढ़ सोलर प्लांट में सिक्योरिटी गार्डो ने कर्मचारी को पीटा, जबरन चोरी कबुलवाने का प्रयास

मारपीट में घायल कर्मचारी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, थाने पहुंचा मामला
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में स्थित एशिया के सबसे बडे़ सोलर पावर प्लांट के सिक्योरिटी गार्डो के द्वारा कर्मचारी के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। यहां सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजरों पर एक कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुये उससे जबरन चोरी का जुर्म कबुलवाने का आरोप है।
सिक्योरिटी गार्डो द्वारा की गई मारपीट में घायल हुये कर्मचारी को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है और मामले की शिकायत गुढ़ थाने में दर्ज कराई गई है।


पीड़ित का आरोप है कि सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा उस पर चोरी कबूल करने का दबाव बनाया जा रहा था और जब उसने चोरी कबूल करने से मना कर दिया तो उसके साथ लात घूंसो व लाठी डंडे से मारपीट की गई।
दरअसल मामला गुढ़ थाना के बदवार स्थित सोलर प्लांट में बुधवार का है।
घटना को लेकर पीड़ित कर्मचारी जीतेन्द्र कुमार निवासी इटार पहाड़ ने जानकारी देते हुये बताया कि वह सोलर प्लांट में बतौर कर्मचारी काम करता है। आरोप है कि सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर राहुल सिंह, अजीत सिंह, ओम पीढ़ियां सहित एक अन्य ने उसके साथ लात घूंसा और लाठी डंडे से मारपीट की है। फिलहाल घायल युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सोलर प्लांट के अंदर चोरी की घटना हुई थी जिसमें अब तक चोरों का पता नहीं चला है जिसके चलते सुपरवाइजर राहुल सिंह और अजीत सिंह सहित ओम पीढिया को कर्मचारी पर चोरी कराए जाने का अंदेशा हो रहा था और इसी अंदेशे को लेकर बीती शाम उसके साथ तीनों सुपरवाइजर ने मिलकर जमकर मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि सुपरवाइजर चाहते थे कि चोरी की इस वारदात को वह कबूल कर ले। फिलहाल घायल ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version