Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा न्यूज : कपड़ा व्यापारी से मारपीट कर लूट, दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने बनाया निशाना

सिविल लाइन थाना क्षेत्र राजपूत गन फैक्ट्री के सामने हुई वारदात, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में इन दिनों चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर में हांका निकालकर और वाहनों की चेकिंग कर अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही पुलिस को बदमाश लगातार एक के बाद एक चुनौतियां दे रहे है।
गुरुवार की रात एक बार फिर शहर में कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा स्थित राजपूत गन फैक्ट्री के सामने की है। यहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने रात के अंधेरे में कपड़ा व्यापारी का रास्ता रोककर ना सिर्फ मारपीट की बल्कि मोबाइल छीनकर उसे नाली में धकेल दिया और मौके से फरार हो गए।


घटना के संबंध में पीड़ित ढेकहा निवासी विजय सोंधिया ने जानकारी देते हुये बताया कि वह शहर के प्रकाश चौराहे में वस्त्रलोक नाम से कपड़े की दुकान संचालित करता है। बताया गया कि रोजाना की तरह गुरुवार की रात जब वह दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी ढेकहा स्थित राजपूत गन फैक्ट्री के सामने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके मारपीट करते हुये मोबाइल छीन लिया। बदमाशों ने पीड़ित से लूट करने के बाद उसे नाले में धक्का देकर गिरा और मौके से फरार हो गए।
गुरुवार की रात हुई लूट की इस घटना के बाद पीड़ित ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना से अवगत कराया और मामले की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करा दी है।
पीड़ि़त के अनुसार बदमाशों की संख्या 2 थी जो बाइक में सवार थे और उन्होंने अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया है, घटना के दौरान अंधेरा होने के कारण पीड़ित आरोपियों को पहचान भी नहीं सका।

Exit mobile version