Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में शुरू हुआ शराब पैकारी का विवाद : तस्करों ने शराब कारोबारियों पर चलाई गोली, 2 घायल एक की हालत गंभीर

आरोपियों ने हाईवे में ओव्हरटेक कर रोकी कार, फिर नीचे उतरते ही एक को मारी गोली दूसरे पर पिस्टल की बट से किया हमला
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में शराब दुकानों का एकीक्रत सिस्टम खत्म होने के बाद अब समूह के साथ साथ शराब दुकानों के सिंगल ठेके दिए गए है। आबकारी की यह नीति भले ही सब का साथ सब का विकाश का नारा लगाती हो लेकिन एक बार फिर जिले में शराब करोबारियों में वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई है।


शनिवार को रीवा में कुछ ऐसे ही विवाद को लेकर कुछ तस्करों ने शराब कारोबारियों पर हमला करते हुए फायर कर दिया। आरोपी तस्करों ने पहले कार से जा रहे शराब कारोबारियों का पीछा किया फिर ओव्हरटेक कर कार को हाईवे में रोका और कार सवार के नींचे उतरते ही गोली चला दी। इस घटना में जहां एक युवक गोली लगने से घायल हो गया तो दूसरे को पिस्टल की बट से हमला कर घायल किया गया। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की खबर लगते ही एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा सहित अमहिया थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना सहित आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई है। दरअसल गोली चालन की यह घटना शनिवार की रात रायपुर कर्चुलियान स्थित जोगिनहाई टोल प्लाजा के समीप की है।

जानकारी के मुताबिक शहर के झिरिया शराब दुकान का कर्मचारी राहुल सेन निवासी बजरंग नगर अपने साथी शुभम तिवारी व अखंड द्विवेदी के साथ शनिवार की रात कार से नईगढ़ी जा रहा था। कार सवार जैसे ही रायपुर कर्चुलियान के समीप पहुंचे तभी दूसरी कार से आए आधा दर्जन आरोपियों ने ओव्हटेक करते हुए कार को रोक लिया। घटना के दौरान पीड़ित कुछ समझ पाते तब तक आरोपियों ने राहुल को कार से खींच कर बाहर निकाल लिया और मारपीट शुरू कर दी एक आरोपी ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया जिस दौरान गोली राहुल की पीठ पर जा लगी और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर जा गिरा। गोली चलते ही राहुल के साथ मौजूद उसके साथी शुभम तिवारी ने जब बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके सिर पर भी पिस्टल की बट से हमला कर दिया। इलाके में गोली चलने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग एकत्रित होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल युवकों को आनन.फानन में संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां घायल राहुल सेन की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में आरोपियों की पहचान प्रिंस पटेल व मनीष यादव के रुप में हुई है जो शराब कारोबारी भी बताए जा रहे हैं।फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शराब की अवैध बिक्री के विवाद की आशंका
शराब कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले के बाद इस पूरी घटना को शराब की अवैध बिक्री से जोड़कर देखा जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि यह पूरा विवाद अवैध शराब की बिक्री को लेकर हुआ है। फिलहाल घटना की खबर लगते ही एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा देर रात अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई है। घटना की शुरुआती जांच में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं पुलिस उनके संभावित ठिकानों में दबिश देना शुरू कर दी है।

Exit mobile version