Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में पुलिस की मोटर ट्रेनिंग सेंटर में लगी आग, कार्यालय में रखे जरुरी दस्तावेज सहित सामान जलकर खाक…

आग लगने का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस, कहीं दस्तावेज तो नहीं आग लगने का कारण…?
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर से चोरहटा क्षेत्र में स्थित पुलिस की मोटर ट्रेनिंग सेंटर में कल रात आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां ट्रेनिंग सेंटर के कार्यालय में आग लगने से जरुरी दस्तावेजों के साथ अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

कार्यालय में आग लगने की घटना देर रात हुई जिस दौरान ट्रेनिंग सेंटर में मौजूद कर्मचारियों ने अधिकारियों के साथ पुलिस को अवगत कराया। घटना की सूचना पर ट्रेनिंग सेंटर के समीपस्त जेपी सीमेंट फैक्ट्री का दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कार्यालय के अंदर आग की लपटे बाहर निकलने लगी। कार्यालय के अंदर आग की लपटों को देख मौजूद कर्मचारियों ने आनन फानन में ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों सहित नजदीकी नौबस्ता चौकी पुलिस को सूचना दी जहां पहुंची पुलिस ने जेपी सीमेंट फैक्ट्री के दमकल को मौके पर बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।
बताया गया कि आग लगने से कार्यालय में रखे सभी दस्तावेजों के साथ साथ जरुरी सामान जलकर खाक हो गया है। हालाकि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कार्यालय में आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लिया है।

Exit mobile version