Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, दर्जनभर घरों में बन रही थी कच्ची शराब : आबकारी विभाग ने रिहायसी मकानों में रेड कर जप्त की कच्ची शराब

12 ठिकानों में 360 किलो महुआ लाहन व 13 लीटर कच्ची शराब हुई जप्त
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में स्थानीय चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने प्रत्येक जिलों के कलेक्टर को चुनाव की तैयारियां सुनिश्चित करने के निदेश दिए है जिसमें शराब के अवैध कारोबार पर भी अंकुश लगाने के निदेश दिए गए है। आयोग के निदश पर कलेक्टर ने जिले के आबकारी विभाग को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए है जिस पर आबकारी अमला कार्यवाही में जुट गया है।


जिले के सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के निर्देश पर आबकारी की संयुक्त टीम ने रीवा वत्त के हनुमनागढ़ी, बांसा व गोविन्दगढ़ में कार्यवाही करते हुये दर्जनभर प्रकरण तैयार किए है। आबकारी टीम की मांने तो क्षेत्र के रिहायसी मकानों में कच्ची शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान दर्जनभर घरों से कच्ची शराब के साथ साथ भारी मात्रा में महुआ लाहन जप्त किया गया है जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।
इनके घरों में मिली कच्ची शराब
आबकारी टीम के मुताबिक हनुमानगढ़ी, बांसा व गोविंदगढ़ में सुरेंद्र रावत के रिहायशी मकान से 40 किग्रा महुआ लाहन, सपना रावत के रिहायशी मकान से 1 लीटर हाथभट्टी मदिरा, बाबा रावत के रिहायशी मकान से 1 लीटर कच्ची मदिरा, सन्तोष रावत के रिहायशी मकान से 40 किलोग्राम महुआ लाहन, कृष्ण कुमार रावत के रिहायशी मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन, गुड़िया रावत के रिहायशी मकान से 40 किलोग्राम महुआ लाहन, सीता रावत के रिहायशी मकान से 60 किग्रा महुआ लाहन, रामकली कोल के मकान से 5 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई जबकि ग्राम टीकर में गुलाब प्रसाद बहेलिया के मकान से 80 किलोग्राम लाहन, गीता जैसवाल के मकान से 40 किलोग्राम लाहन, सविता जैसवाल के मकान से 5 लीटर कच्ची मदिरा, शांति लोनिया के मकान से 1 लीटर कच्ची मदिरा बरामद कर म०प्र० आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण कायम किये गए। सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुक्रम में सम्पूर्ण जिले में अवैध मदिरा के आसवन, विक्रय, परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। कार्यवाही में 12 प्रकरणों में 13 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब एवं 360 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया।
कार्यवाही में ये रहे शामिल
कर्यवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक जिला उड़नदस्ता प्रभारी, शबनम बेगम प्रभारी सिरमौरए अभिषेक त्रिपाठी प्रभारी रीवा, आशीष शुक्ला प्रभारी चाकघाट, मनोज बेलवंशी सहित आबकारी विभाग की टीम मौजूद रही।

Exit mobile version