Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में 2 दिन में दूसरा गोलीकांड : दो गुटों के बीच हुई मारपीट में हवाई फायर, पिस्टल लहराते वायरल हुआ वीडियो

एक ही थाना क्षेत्र में हुई दोनों घटनाएं, एक दिन पूर्व ही कार सवारों ने शराब कारोबारी को मारी थी गोली
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर दो दिन में गोलीकांड की दो वारदातों ने पुलिस को सकते में डाल दिया है। एक दिन पूर्व हुये गोलीकांड के आरोपियों की पुलिस तलाश कर ही रही थी तभी दूसरी घटना प्रकाश में आई है। यहां रविवार की शाम दो गुटों के बीच हुए विवाद के दौरान मारपीट में बदमाशों ने हवाई फायर कर दहशत फैला दी है। हांलाकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है और ना ही दोनों में से किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई लेकिन हवाई फायरिंग के बाद एक युवक द्वारा पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। घटना के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की दो बाइकों को जप्त कर लिया है और बाइक नम्बर सहित वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश कर रही है।
दरअसल दो गुटों के बीच हुऐ विवाद में हवाई फायरिंग की यह घटना रविवार की शाम तकरीबन 6 बजे रायपुर कर्चुलियान थाने के ग्राम सिरखिनी की है जहां आनन्द ढाबे के सामने दो गुटों के बीच हुए विवाद में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया है। जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम आनन्द ढाबे के सामने दो गुटों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो एक गुट से 15 लोग थे जबकि दूसरे गुट से 10 से 12 लोग थे। यहां दोनों गुटों में चल रहे विवाद के बीच देखते ही देखते मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई और भगदड़ मच गई इसी दौरान एक गुट में शामिल युवक ने पिस्टल निकालकर हवाई फायर कर दिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी तो मौके पर नहीं मिले लेकिन मौके से फरार हुये युवकों की दो बाइके खड़ी मिली है जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है।
खुलेआम पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल
दो गुटों के बीच मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग करने वाले युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में युवक हवाई फायरिंग के बाद पिस्टल को लहराते नजर आ रहा है। वहीं इस वीडियो में कई युवक भागते नजर आ रहे है। हांलाकि अब तक ना तो विवाद की वजह स्पष्ट हो सकी है और ना ही विवाद करने वालों की पहचान की जा सकी है। पुलिस फिलहाल मौके से जप्त की गई बाइकों के नम्बर व वायरल हुए वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

एक दिन पूर्व कार सवारो ने मारी थी गोली
रीवा जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में दो दिन के भीतर गोलीचालन की यह दूसरी बड़ी घटना है। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व शनिवार को रीवा से नईगढ़ी जा रहे शराब कारोबारी का कार सवारों ने पीछा कर गोली मारी थी जबकि एक युवक पर पिस्टल की बट से हमला कर घायल कर दिया गया था। इलाके में दो दिन के भीतर दूसरी घटना से ना सिर्फ पुलिस सकते है बल्कि क्षेत्र के लोग भी दहशतजदा है।

Exit mobile version