Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बाराती की हत्या : रीवा में दूल्हे के फुफेरे भाई की सोते वक्त गला रेतकर हत्या, बारात के दौरान डीजे में हुआ था विवाद

मऊगंज थाना के पहाड़ी शाहपुर गांव में हुई घटना, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में एक शादी समारोह के दौरान लड़का पक्ष से बारात में शामिल हुये युवक की गला रेतकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना शादी पंडाल से 50 मीटर दूर हुई जहां युवक आरसीसी रोड पर ही बिस्तर लगाकर सो रहा था। घटना की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब विदाई की तैयारी चल रही थी। युवक के हत्या की खबर फैलते ही बारातियों और घरातियों सहित ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुये शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बारात लगने के दौरान डीजे को लेकर बाराती और घरातियों में विवाद हुआ था जिसके चलते युवक की हत्या हुई है।


दरअसल हत्या का यह सनसनीखेज मामला मऊगंज थाना के पहाड़ी शाहपुर गांव का है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात पहाड़ी शाहपुर निवासी श्यामलाल साकेत के घर गुढ़ थाना के रेरुआ खुर्द गांव से बारात आई थी। बताया गया कि दरवाजे पर बारात लगने से पहले ही डीजे बजाने को लेकर बारातियों और घरातियां में विवाद हुआ जिसे मौजूद लोगों ने शांत कराया और फिर शादी की रस्म अदायगी की गई। घटना से अंजान सभी लोग मंगलवार की सुबह जब विदाई की तैयारी कर रहे थे तभी बारात में शामिल युवक की पंडाल से 50 मीटर दूर लगे बिस्तर में खून से लथपथ लाश मिली।


बताया गया कि म्रतक युवक कोई और नहीं बल्कि दूल्हे का फुफेरा भाई था जिसकी पहचान दिनेस साकेत उर्फ टोनू पिता मुन्ना साकेत उम्र 40 वर्ष के रुप में की गई है। युवक बारात लगने के बाद पंडाल से कुछ दूरी पर स्थित आरसीसी रोड पर बिस्तर लगाकर सो रहा था तभी अज्ञात लोगों ने उसका गला रेत दिया। युवक की हत्या किसने और किस वजह से की यह अब तक साफ नहीं हो सका है। आशंका है कि बारात लगने के दौरान हुऐ विवाद के चलते ही युवक की हत्या की गई है। फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और हत्या सहित हत्या के कारणों का पता लगाने पड़ताल शुरु कर दी है।

Exit mobile version