Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में आदिवासी परिवार का कत्ल : पति पत्नी सहित पुत्री का गला रेतकर हत्या, पत्नी का सिर धड़ से अलग कर साथ ले गए

घर की छत पर सो रहा था परिवार, अज्ञात लोगों ने पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट
तेज खबर 24 मंडला।

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में एक आदिवासी परिवार की नृशंष हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां सो रहे परिवार में शामिल पति पत्नी सहित पुत्री की गला रेतकर हत्या दी गई और महिला का सिर धड़ से अलग कर साथ ले गए। पूरे परिवार की हुई हत्या की यह घटना उस वक्त हुई जब गर्मी के कारण तीनों लोग घर की छत पर सो रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उन्हें मौत की सुला दिया।

घटना की जानकारी लोगों को दूसरे दिन तब हुई जब परिवार के लोग देर तक सोकर नहीं उठे और पड़ोसियों के आवाज लगाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। लोगों ने घर के अंदर जाने के बाद जब छत पर जाकर देखा तो सभी के होश उड़ गए। यहां लोगों ने पाया कि तीनों का गला रेता गया है जिनमें से पत्नी का सिर धड़ से गायब है। हालाकि इस हत्या के पीछे किसका हाथ है और हत्या करने वालों का क्या मकसद है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं मामले में प्रदेश सरकार के विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार सहित गृह मंत्री पर तंज कसा है।


दरअसल हत्या का यह सनसनीखेज मामला मंडला जिले के मोहगांव इलाके के पातादेई गांव का है। जानकारी के मुताबिक पतादेई गांव निवासी नर्मद सिंह अपनी पत्नी सुकरती बाई और 12 साल की बच्ची महिमा के साथ रहते थे। यह परिवार गर्मी के चलते घर के अंदर सोने की वजाय घर की छत पर सो रहा था जहां अज्ञात लोगों ने 62 वर्षीय नर्मद सिंह सहित 52 वर्षीय पत्नी सुकरती बाई और 12 वर्षीय पुत्री महिमा की गला रेतकर हत्या कर दी। गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतारने के बाद पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया और सिर को अपने साथ ही ले गए।


घटना की जानकारी लोगां को दूसरे दिन सुबह तब हुई जब परिवार के लोग काफी देर तक सो कर नहीं उठे और जब पड़ोसियों ने आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो कोई भी मौजूद नहीं था जिसके बाद पड़ोसी घर की छत पर पहुंचे और देखा तो घर में रहने वाले परिवार के तीनों सदस्यों की खून से लाथपथ लाशे पड़ी थी। लोगों ने पाया कि मृतक नर्मद सिंह की पत्नी का सिर धड़ से गायब है जबकि नर्मद सहित उनकी पुत्री का गला रेता हुआ है। पडोसियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version