Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में बन रही थी नकली नशीली कफ सीरप : पुलिस ने नकली कफ सीरप बनाने और बेंचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

पुलिस को मौके से मिली खाली व भरी शीशियां, कलरयुक्त पानी, मौके से 4 आरोपी गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर नकली नशीले कफ सीरप बनाने का कारोबार संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने ना सिर्फ इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया बल्कि कारोबार में शामिल गिरोह के 4 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। कार्यवाही के दौरान आरोपियों के ठिकाने से पुलिस को नकली नशीली कफ सीरप बनाने में प्रयुक्त अलग अलग कलरयुक्त पानी के साथ खाली शीशियां व नकली कफ सीरप मिली है। मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। दरअसल यह कार्यवाही एसपी के निर्देश पर गठित टीम सहित रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से की है।


कार्यवाही को लेकर रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि इलाके के ग्राम चोरगड़ी में नशीली कफ सिरप बेंचने के साथ साथ नकली कफ सीरप बनाने का काम किया जा रहा था। उक्त सूचना के बाद थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिस पर एसपी ने एक टीम गठित कर संयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस टीम ने ग्राम चोरगड़ी में दबिश देकर नकली कफ सीरप बेंचने व बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके विरुद्ध एनपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस ने यह सामान किया बरामद
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के ठिकाने से 58 शीशी एसकफ कंपनी की सीरप, 78 शीशी ऑनरेक्स कम्पनी की सीरप व एक प्लास्टिक के बॉटल में लगभग 2 लीटर महरुम रंग का तरल पदार्थ व दूसरी प्लास्टिक की बोतल में 400 एमएल पीले रंग का तरल पदार्थ के साथ खली शीशियां व ढक्कन बरामद किए गए है। पुलिस ने मौके अतुल तिवारी, सूरज सिंह, भूप सिंह व शिवकुमार रावत को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ में नकली कफ सीरप बनाकर बिक्री किये जाने की बात स्वीकार की है।
कार्यवाही टीम में ये रहे शामिल
नकली नशीली कफ सरीप बनाने व बेंचने के कारोबार का भंडाफोड़ करने वाली एसपी द्वारा गठित टीम में उपनिरीक्षक सौरभ सोनी, प्रधान आरक्षक विनोद तिवारी, रामदरश पटेल, आरक्षक रवी पाण्डेय, आरक्षक सुधीर शुक्ला, सैनिक राशिद खान सहित थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र यादव, सउनि लालमनि बागरी, सउनि तामेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र पाण्डेय, प्रधान आरक्षक गौरीशंकर उपाध्याय, आरक्षक अशोक सिंह, आरक्षक मयंक गौतम शामिल रहे जिनकी सराहनीय भूमिका रही है।

Exit mobile version