Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, गांव में तालाब का निर्माण करा रहे इंजीनियर की स्कार्पियों ने दो भाइयों को कुचला एक की मौत दूसरा घायल, परिजनों ने इंजीनियर पर लगाया हत्या का आरोप

दोनों भाइयों ने निर्माण कार्य का किया था विरोध, इंजीनियर से हुआ था विरोध
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में तेज रफ्तार स्कार्पियों ने स्कूटी सवार दो चचेरे भाइयों को कुचल दिया जिनमें से एक की मौत हो गई तो वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटनाकारित करने वाला स्कार्पियों वाहन मृतक के गांव में ही तालाब का निर्माण करा रहे इंजीनियर का बताया जा रहा है। आरोप है कि दोनां भाइयों ने तालाब निर्माण में की जा रही गड़बड़ी का विरोध किया था जिसे लेकर इंजीनियर से उनकी कहासुनी भी हुई थी। परिजन सीधे तौर पर इंजीनियर पर हत्या का आरोप लगाते हुये वाहन से कुचलने का आरोप लगा रहे है। वहीं दुर्घटना के बाद पुलिस ने मौके पर खड़े स्कार्पियों वाहन को जप्त कर लिया है जबकि वाहन चला रहे इंजीनियर मौके से फरार बताए गए है। पुलिस ने फिलहाल घायल को उपचार के लिये रीवा के संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया है तो वहीं मृतक के शव को पीएम के लिये भेजा है और पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है। दरअसल मामला जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम का है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गढ़ थाना क्षेत्र के निवासी सोनू उपाध्याय अपने चचेरे भाई कमलेश उपाध्याय के साथ ग्राम परासी रिश्तेदारी में गए हुए थे जहां से बीती शाम वापस स्कूटी से लौट रहे थे, और जैसे ही कोरैया नाला के समीप पहुंचे तभी स्कार्पियो ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए इस दौरान कमलेश की मौत हो गई जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि 4 दिन पहले ही सोनू के बहन की शादी हुई थीए परिजनो का कहना है कि गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का निर्माण किया जा रहा था जिसकी निगरानी के लिए इंजीनियर हरीश शर्मा को विभाग द्वारा तैनात किया गया है। बताया गया कि कुछ दिन पूर्व ही हरीश शर्मा और मृतक सहित घायल से कहासुनी हुई थी।

परिजनों का आरोप है कि इंजीनियर हरीश शर्मा द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मशीनों से तालाब का निर्माण करा रहे हैं जिसको लेकर दोनों भाइयों ने विरोध किया था और इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और इसी के चलते जानबूझकर इंजीनियर द्वारा स्कॉर्पियो वाहन से टक्कर मारी गई है जिसमें कमलेश की मौत हो गई है जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने फिलहाल वाहन को जप्त कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version