Site iconSite icon Tezkhabar24.com

यात्री बस पलटने की खबर सुन मीटिंग छोड़ भागे कलेक्टर : सतना में यात्री बस पलटी दर्जनभर यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर

अमरपाटन से रामपुर बघेलान जा रही थी यात्री बस, अस्पताल पहुंचे कलेक्टर ने घायलों को जाना हाल
तेज खबर 24 सतना।

सतना जिले में एक आवश्यक मीटिंग ले रहे कलेक्टर अनुराग वर्मा यात्री बस पलटने की खबर मिलते ही अचानक से मीटिंग छोड़ मौके के लिये रवाना हो गए। कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर ना सिर्फ घायलों का हाल जाना बल्कि उनके बेहतर उपचार के लिये चिकित्सकों को निर्देश दिए है।

दरअसल यात्री बस के पलटने की खबर सतना के अमरपाटन से है जहां अमरपाटन से रामपुर बघेलान के लिये रवाना हुई यात्री बस अमरपाटन के ही ग्राम असरार के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। अचानक हुए इस हादसे के दौरान बस में सवार दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे में घायल हुए यात्रियों को अमरपाटन सहित रामपुर बघेलान के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।


जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार की दोपहर अमरपाटन थाना क्षेत्र ग्राम असरार के समीप हुआ। बताया गया कि रोजाना की तरह आज दोपहर विजय बस सर्विस अमरपाटन से यात्रियों को लेकर सतना के ही रामपुर बघेलान के लिये रवाना हुई थी। बस जैसे ही ग्राम असरार के समीप पहुंची तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क की पटरी से उतरकर खेत में जा पलटी। हादसे के दौरान बस का चालक मौके से फरार हो गया तो वहीं बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अमरपाटन थाना पुलिस ने स्थानीय लोगां की मदद से राहत व बचाव कार्य करते हुये घायलों को आनन फानन में नजदीकी अमरपाटन अस्पताल पहुंचाया है। वहीं सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा भी आवश्यक मीटिंग छोड़कर सतना से अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और घायलों का हाल जानते हुये चिकित्सकों से उनके बेहतर उपचार सहित पुलिस को हादसे की जांच के निर्देश दिए है।

Exit mobile version