Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सतना के शिक्षक ने शिक्षा विभाग को किया शर्मशार : शिक्षक ने किया ऐसा काम कि विभाग ने कर दिया निलंबित…

सतना की शासकीय प्राथमिक शाला सुजावल कला में पदस्थ है शिक्षक
तेज खबर 24 सतना।
मध्यप्रदेश के सतना जिले में शासकीय स्कूल के शिक्षक ने कुछ ऐसा काम किया जिसे जानकार ना सिर्फ हर कोई हैरान रह गया बल्कि पूरा शिक्षा विभाग शर्मशार हो उठा। शिक्षक के कारनामें समाचार पत्रों की सुर्खियां बनने के बाद सामने आए जिसे जानने के बाद विभाग ने शिक्षक को निलंबित करते हुये विकाशखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अटैच कर दिया है। दरअसल शासकीय शिक्षक पर शराब की बिक्री करने का आरोप है जिसके कब्जे से सतना की सभापुर थाना पुलिस ने 50 पाव देशी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस द्वारा शिक्षक के विरुद्ध की गई इस कार्यवाही के बाद उसके कारनामे अखबारों की सुर्खियां बन गए जिसके बाद विभाग ने पुलिस और शंकुल प्राचार्य से इसकी पुष्टि की और जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया।


शिक्षक के पास से पुलिस ने जप्त की 50 पाव देशी शराब
जानकारी के मुताबिक निलंबित शिक्षक झगडू़ कुम्हार प्राथमिक शिक्षक है जो शासकीय प्राथमिक शाला सुजावल में पदस्थ है। बताया गया कि शिक्षक झगडू कुम्हार के पास से सभापुर थाना पुलिस ने 16 मई को 50 पाव देशी शराब जप्त की थी। मामले में पुलिस शिक्षक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 1 के तहत आपराधिक प्रकरण क्रमांक 0088 2033 पंजीबद्ध किया गया है।
समाचार पत्रों से विभाग को हुई जानकारी
शिक्षक के विरुद्ध की गई कार्यवाही की खबर शिक्षा विभाग को 18 मई को प्रकाशित हुई खबर से हुई। सतना के जिला शिक्षा अधिकारी ने जब खबर की पुष्टि शंकुल प्राचार्य सहित पुलिस से की तो खबर सही साबित हुई जिसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक कुम्हार के कृत्य को नैतिक अद्यपतन की श्रेणी में होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के विपरीत पाया। शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक के विरुद्ध निलंबन आदेश जारी करते हुये उन्हें मुख्यालय कार्यालय विकाशखंड शिक्षा अधिकारी मझगवां में अटैच किया है।

Exit mobile version