Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पटवारी की 1.50 करोड़ की संपत्ति का खुलाशा : 50 50 लाख के 2 आलीशान भवन, 1.50 लाख कैश सहित जवैलरी व दस्तावेज मिले…

ईओडब्ल्यू की 18 सदस्यीय टीम पटवारी के घर कर रही सर्च ऑपरेशन, आय से डेढ़ गुना मिली संपत्ति
तेज खबर 24 सिंगरौली।

मध्यप्रदेश की उर्जाधानी कहे जाने वाला सिंगरौली जिला भ्रष्टाचारियों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी कार्यवाही हुई है। एक दिन पूर्व लोकायुक्त द्वारा पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद आज दूसरे दिन ईओडब्लयू की टीम ने राजस्व विभाग में पदस्थ पटवारी के घर पर छापा मारा है।

ईओडब्ल्यू की यह कार्यवाही आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर की जा रही है जहां शुरुआती जांच में ही पटवारी के घर से डेढ़ लाख रुपए कैश, साढ़े सात लाख की ज्वैलरी समेत एक कार दो बाइक सहित कई बैंकों के खाते मिले है। ईओडब्ल्यू की टीम ने पटवारी के घर में किए गए सर्च आपरेशन के बाद अब तक कुल डेढ़ करोड़ की संपत्ति का खुलाशा किया है। हांलाकि यह कार्यवाही अभी पूरी नहीं हुई है जो अभी भी जारी है और कार्यवाही पूरी होने तक संपत्ति का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

दरअसल यह कार्यवाही आज सुबह रीवा ईओडब्ल्यू की टीम ने सिंगरौली जिले के देवसर स्थित डगा हल्का पटवारी श्यामचरण द्विवेदी के डीएवी रोड स्थित आवास पर की है। जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों रीवा को पटवारी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई और संपत्ति का पता लगाने पटवारी के घर न्यायालय से सर्च वारंट लेकर जा पहुंची है।


यहां ईओडब्ल्यू की 18 सदस्यी टीम पटवारी के घर पहुंची और सर्च आपरेशन शुरु किया है, जिस दौरान घर में रखा कैश, सोने चांदी की ज्वैलरी, वाहन और जमीन से संबंधित दस्तावेज मिले है। यह पूरी कार्यवाही ईओडब्ल्यू एसपी के निर्देश पर निरीक्षण प्रवीण चतुर्वेदी, मोहित सक्सेना, उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा, गरिमा त्रिपाठी, अभिषेक पाण्डेय सहित 18 सदस्यीय टीम ने की है।
ईओडब्ल्यू एसपी ने पटवारी के घर पर मिली संपत्ति के संबंध में जानकारी देते हुये बताया है कि पटवारी के घर की तलाशी के दौरान 50 50 लाख के दो आलीशान मकान जिनमें से एक बैढ़न बाजार में पांच हजार स्क्वायर फिट में बना है जबकि दूसरा मकान विंध्य नगर में स्थित है जिस पर होण्डा की एजेंसी खुली हुई है। इसके अलावा घर में रखा डेढ़ लाख रुपए कैश, साढ़े सात लाख की ज्वैलरी, एक इण्डिको कार, दो बाइकें, घर में लगी तीन एसी, सहारा में पांच लाख का इन्वेस्टमेंट, एसबीआई खाते में 5 लाख, म्यूचुअल फंड में 10 लाख का इन्वेस्टमेंट सहित पोस्ट आफिस व अन्य बैंकों में खाते मिले है। इसके अलावा बेटी को पूना के एक बड़े कालेज से ग्रेजुएशन कराना पाया गया है।


ईओडब्लयू एसपी के मुताबिक पटवारी की अब तक की आय 60 से 70 लाख की है जबकि उसके पास से डेढ़ करोड़ की संपत्ति मिली है हांलाकि कार्यवाही अभी पूरी नहीं हुई सर्च आपरेशन जारी है जिससे अभी और भी संपत्ति के मिलने की आशंका है। गौरतलब है कि सिंगरौली में भ्रष्टाचार के खिलाफ महज 24 घंटे के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है। जिले में लगातार हो रही इन कार्यवहियों से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Exit mobile version