Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में हाइवे पर रफ्तार का कहर : शादी में जा रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, एक की मौत दूसरा घायल

आधे घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा घायल, जाम लगने पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा हनुमना हाइवे मार्ग पर गुरुवार की रात एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में एक युवक की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक घायल बताया गया है।

घटना के बाद हाइवे के बीचां बीच तकरीबन आधे घंटे तक मृतक साथी के शव के साथ घायल युवक तड़पता रहा और मार्ग के दोनो ओर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। हाइवे में हादसे के बाद जाम की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाने के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया। दरअसल यह हादसा रीवा हनुमना मार्ग स्थित मनगवां थाना अंतर्गत चंदेह गांव के समीप हुआ।

बताया गया कि दोनों युवक एक शादी समारोह में जा रहे थे इसी बीच रास्ते में वह सड़क हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव का पीएम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम गुढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सोंठा निवासी पंकज पटेल और पियूष पटेल वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बाइक सवार दोनों युवक जैसे ही मनगवां कस्बे के आंगे चंदेह गांव के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार उछलकर हाइवे के बीच जा गिरे, जिनमें पंकज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पियूष गंभीर रुप से घायल हो गया।
हाइवे के बीचों बीच हुए इस हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते मार्ग के दोनो ओर जाम लग गया। घटना के तकरीबन आधे घंटे बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल को जहां संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया है तो वहीं शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया। कल रात हुए इस सड़क हादसे के बाद पुलिस ने आज सुबह शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और प्रकरण दर्ज कर दुर्घटना कारित करने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुट गई है।

Exit mobile version