Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के बहुचर्चित अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक सहित 4 पर एफआईआर दर्ज : प्रसूता की मौत का मामला

प्रसव के दौरान बरती गई थी लापरवाही, कलेक्टर के निर्देश पर हुई जांच के बाद दर्ज हुई एफआईआर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा का बहुचर्चित अग्रवाल नर्सिंग होम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। नर्सिग होम में प्रसव के दौरान बरती गई लापरवाही से हुई प्रसूता की मौत मामले में संचालक सहित 4 लोगों पर एफआईआर रजिस्टर्ड कर ली गई है। बता दें कि यह पूरी कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर हुई जांच के बाद हुई है। पुलिस द्वारा एफआईआर रजिस्टर्ड करने के बाद जिलेभर के स्वास्थ महकमे में हड़कंप मच गया है।
दरअसल यह पूरा मामला विश्वविद्यालय थाने के खुटेही स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम का है। जानकारी के मुताबिक मार्च 2020 में गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां महिला की मौत हो गई थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी किए थे, जिला कलेक्टर ने तत्कालीन अपर कलेक्टर इला तिवारी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की थी जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, पुलिस अधिकारी शामिल थे। इस टीम ने पूरे मामले की जांच की जिसमें अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद पुलिस ने नर्सिंगहोम संचालक डाक्टर अरुण अग्रवाल, डॉक्टर निशा अग्रवाल, डाक्टर ईशान अग्रवाल और मैनेजर राघवेंद्र शुक्ला के खिलाफ धारा 304 ए 336 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला…
हम आपको बता दें बैकुंठपुर थाने के माड़ो गांव निवासी प्रशांत सिंह ने अपनी पत्नी विद्या सिंह को प्रसव पीड़ा के बाद 24 अक्टूबर 2020 को अग्रवाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। रात में डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया है, लेकिन गलत ऑपरेशन की वजह से महिला की हालत बिगड़ने लगी जिसमें चिकित्सकों ने परिजनों को उन्हें तत्काल संजय गांधी अस्पताल ले जाने की सलाह दी, लेकिन कोई स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं कराई जिससे अधिक ब्लीडिंग होने से महिला की मौत हो गई। जांच में अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई है।

क्या कहती है पुलिस…
इस पूरी कार्रवाई को लेकर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी जेपी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल नर्सिंग होम में एक महिला को प्रसव के दौरान मौत हो गई थी इस मामले में जांच के लिए टीम गठित हुई थी, जिसका प्रतिवेदन मिलने पर संचालक समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में जो भी नए तथ्य आएंगे उनको भी शामिल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लिंग परीक्षण को लेकर सुर्खियों में आ चुका है नर्सिंग होम
हम आपको बता दें की अग्रवाल नर्सिंग होम अक्सर विवादों में रहता है यहां कभी लिंग परीक्षण को लेकर तो कभी अबार्सन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है। बीते वर्ष ऐसे ही एक मामले में डाक्टर अरुण अग्रवाल को जेल की हवा खानी पड़ी थी। कुछ दिन पूर्व यहां छापा भी पड़ा था जिसके बाद उसके संचालन पर रोक लगा दी गई थी।

Exit mobile version