Site iconSite icon Tezkhabar24.com

आंधी में उड़ा युवक, हुई मौत : रीवा में बाईक से जा रहा युवक आंधी में उड़ कर 15 फिट दूर गिरा, सिर में चोट लगने से मौत

शाहपुर बाजार में हुई घटना, अचानक आए हवा के झोंके ने ले ली युवक की जान
तेज खबर 24 रीवा।
भीषण गर्मी के बीच शनिवार को मौसम ने अपना मिजाज बदला और तेज हवा के साथ बारिश की रिमझिम बूंदे भी गिरी। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भी आई तेज आंधी ने एक बाइक सवार युवक की जान ले ली। यहां एक युवक बाइक से जा रहा था तभी हवा के तेज झोंके ने उसे उड़ा दिया।बाइक सवार बाइक समेत हवा में उड़कर 15 फीट दूर जा गिरा जिससे उसके सिर में आई चोट के कारण मौत हो गई।

घटना शनिवार की शाम रीवा के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर बाजार की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना के ग्राम टटिहरा निवासी अभिषेक कुमार साकेत शनिवार की शाम बाइक से अपने घर लौट रहा था। युवक जैसे ही शाहपुर बाजार पहुंचा तभी तेज आंधी चलने लगी इसी बीच हवा का एक तेज झोंका आया और उस झोंके में युवक बाइक सहित उड़ गया। वह तकरीबन 15 फीट दूर गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन.फानन में अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को शव गृह में रखा दिया था जिसका आज पीएम कराया जाएगा।

Exit mobile version