वहीदुन्निशा मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से रखा गया पहले चरण का ट्रेनिंग प्रोग्राम
तेज खबर 24 रीवा।
देश और दुनिया भर में कोरोना काल खत्म होने के बाद पहली बार इस वर्ष रीवा से हज यात्रा पर जा रहे लोगों के पहले चरण की ट्रेनिंग का काम पूरा हो गया। रविवार को लगन मैरिज हाल में वहीदुन्निशा मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई। जिसमे ट्रेनरों एवं जानकार हाजियों ने हज के दौरान पेश होने वाले अरकान और होने वाली दिक्कतों से बचने की जानकारी दी। बता दें कि रीवा जिले से इस बार 30 हज यात्री हज के लिए जा रहे है।
गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए हज यात्रा पर रोक लगा दी गई थी जिसके चलते भारत से हज यात्रा पर लोग नही जा पा रहे थे। लेकिन कोरोना के मामले कम होने के चलते इससे रोक हटा दी गई जिसके बाद कोरोना काल के बाद पहली बार इस वर्ष हज यात्री हज के लिए रवाना होंगे। रीवा से इस बार महिला पुरष को मिलाकर कुल 30 लोग हज के लिए रवाना होंगे जिनकी फ्लाइट जून से रवाना होना शुरू होगी। रविवार को रीवा के लगन मैरिज गार्डन में रीवा से जाने वाले हज यात्रियों को वहीदुन्निशा मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से हज पर जाने वाले लोगों को पहली ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान हज के ट्रेनरों और हज के जानकर हाजियों के द्वारा हाजियों को ट्रेनिंग दी गई साथ ही हज के दौरान होने वाले अरकानो को प्रेक्टिकल तरीके से बताया गया। ट्रेनरों ने हज यात्रियों को ये भी बताया गया की किस दौरान कौन से अरकान करने है साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्हे उन जगहों को भी दिखाया गया जहां पर अरकान पूरे करने है जिससे किसी तरह की दिक्कतें भी न हो। साथ ही ट्रेनिंग के माध्यम से हज के दौरान किस तरह की दिक्कतें आ सकती है और उनसे किस तरह से बचा जाए इस बात की भी जानकारी दी गई।
यात्रियों के लिए कोरोना के दोनों डोज अनिवार्य
बता दें कि इस बार हज के कुछ नियमों में बदलाव भी किया गया इस बार 65 वर्ष के अंदर के ही लोग हज पर जा सकेंगे। साथ ही हज पर जाने वाले लोगों के लिए कोरोना का टीका अनिवार्य किया गया है साथ ही टीके का सार्टिफिकेट साथ ले जाना पड़ेगा। हज कमेटी के द्वारा ही इस बार हज यात्रियों के लिए सूटकेस की व्यवस्था की गई है।
हज यात्रियों के लिये आयोजित इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान जिले के हज यात्रियों को हाजी कलीम खानए हाजी मोहम्मद इस्तियाकए हाजी शफीकए हाजी शरीफए डॉ मुजीब खान सहित अन्य लोगों ने हज यात्रियों को हज में जाने की मुबारकबाद के साथ उन्हें हज के दौरान किए जाने वाले अरकानों की जानकारी दी है।