Site iconSite icon Tezkhabar24.com

एमपी में 13 बेजुबानों की जिंदा जलकर मौत : गोवंश लदी मिनी ट्रक में लगी आग, ट्रक सहित मवेशी जलकर खाक

तस्करी कर लाए जा रहे थे मवेशी, ट्रक में लोड 13 मवेशियों की जलकर हुई मौत 6 को आसपास के लोगों ने बचाया
तेज खबर 24 एमपी।

मध्यप्रदेश के उज्जैन में शनिवार की रात मवेशियों को लेकर जा रहा मिनी ट्रक आग का गोला बन गया। ट्रक में लगी आग से 13 बेजुबान मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई साथ ही ट्रक भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इस घटना में 6 मवेशियों की आसपास के लोगों ने जान बचा ली वहीं ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। आशंका जताई जा रही है कि तस्करी कर मवेशियों को ले जाया जा रहा था। हालाकि ट्रक में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है फिलहाल पुलिस ट्रक के चालक की तलाश कर रही है।


दरअसल ट्रक सहित 13 मवेशियों के जिंदा जलने का यह मामला जिले के खाचरौद थाना क्षेत्र का है। स्थानीय लोगों की मांने तो ट्रक जावरा की तरफ जा रहा था जिसमें 20 मवेशी लोड थे। यह ट्रक जैसे ही खचरौद के घिनोदा के पास स्थित चांपा खेड़ा फंटा पहुंचा तभी आग लग गई और ट्रक धू धू कर जलने लगा। घटना के दौरान आसपास के लोगों की मदद से आनन फानन में 6 मवेशियों को ट्रक से नीचे उतार लिया गया जबकि आग बढ़ने के कारण 13 मवेशी जिंदा जल गए।


देर रात तकरीबन 12 बजे हुई इस घटना के दौरान सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। यह ट्रक कहां से कहां ज रहा था और ट्रक में आग कैसे लगी यह अभी साफ नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक ट्रक का चालक मौके पर वाहन छोड़़कर फरार है जिसकी गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि मवेशियों को ट्रक में लोड कर कहां से कहां ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुये ट्रक के चालक की तलाश शुरु कर दी है।

Exit mobile version