Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सिरकटी लाश मिलने से मचा हड़कंप : रीवा में सिगदहा पुल के नीचे मिली लाश, सिर और हाथ का पंजा काटकर गुप्तांग भी कुचला

राहगीरों ने लाश देख पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में आज एक बार फिर हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां नाले के उपर बनी पुल के नीचे के अज्ञात युवक की लाश सिर कटी लाश देखी गई है। राहगीरों द्वारा लाश देखे जाने के बाद सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक का सिर और दाहिने हाथ का पंजा कटा हुआ है, इसके अलावा उसके गुप्तांग को भी कुचला गया है।

घटना जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बहुती से पहाड़ी पहुंच मार्ग के बीच स्थित ग्राम माड़़ौ की है जहां सिगदहा नाला पुल के नीचे अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली है। पुलिस को मौके पर सिर्फ धड़ मिला है जबकि उसका कटा हुआ सिर और हाथ का पंजा गायब है। युवक की जिस बेरहमी से हत्या की गई है उससे यह प्रतीत होता है कि मामला बेहद ही संगीन है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते हत्या होने की आशंका जाहिर की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक बुधवार की आज सुबह नईगढ़ी के ग्राम माड़ौ स्थित सिगदहा पुल के नीचे स्थानीय राहगीरों ने अज्ञात युवक की सिर कटी लाश देखी है। यह लाश पुल के नीचे भरे गुठने भर पानी में तैरती देखी गई है। स्थानीच लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची नईगढ़ी थाना पुलिस ने देखा कि मृतक के धड़ से उसका सिर और दाहिने हाथ का पंजा गायब है जबकि उसके गुप्तांग को भी कुचला गया है। युवक की हत्या किसने और क्यों की और वह कौन है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

आशंका जताई जा रही है कि जिस बेरहमी पूर्वक युवक की हत्या कर उसके सिर और अंगों को काटा गया है उससे हत्यारों की युवक से कोई बड़ी दुश्मनी रहीं होगी, इसके अलावा ऐसी हत्या का प्रेम प्रसंग के चलते भी होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है जिसकी पहचान के बाद ही उसकी हत्या के राज से पर्दा उठ सकता है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है कि उसके धड़ से गायब अंगो की भी तलाश की जा रही है जिसके बाद शव को पीएम के लिये भेजा जाएगा।

Exit mobile version