Site iconSite icon Tezkhabar24.com

आज पूरे प्रदेश में 2 घंटे बंद रहेगे पेट्रोल पंप : शाम 7 से रात 9 बजे तक नहीं बेचेंगे पेट्रोल और डीजल, जानिए क्या है वजह

प्रदेश सहित रीवा में भी बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सकते है डीलर्स
तेज खबर 24 रीवा।

केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की दरों में की गई कमी के बाद मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल बेंचने वाले डीलर्स ने आंदोलन की राहत पकड़ ली है। प्रदेशभर के डीलर्स ने कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर आज बुधवार को 2 घंटे के लिये पेट्रोल पंपो को बंद रखने का निर्णय लिया है जिसके बाद शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक पेट्रोल पंपों में डीजल और पेट्रोल की बिक्री नहीं की जाएंगी। बता दें कि डीलर्स ने पेट्रोलियम कंपनियों को अल्टीमेटम देते हुये कहा है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु हो सकती है।


जानिए क्या है मांगे…
दरअसल पेट्रोलियम डीलर्स एसेसिएशन की मांग है कि एडवांस जमा एक्साइज ड्यूटी की राशि रिफंड की जाए। उनका कहना है कि वर्तमान में प्रत्येक डीलर को 12 से 15 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है इसके अलावा प्रमुख मांगों में कमीशन बिक्री मूल्य 5 प्रतिशत तय हो और नई दरें वर्ष 2017 से लागू हो।


अनिश्चितकालीन हड़ताल का अल्टीमेटम
जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप बंद रखे जाने के संबंध में मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक को अल्टीमेंटम भी दिया गया है, वहीं कलेक्टरों को प़त्र लिखे है। एसोसिएशन ने बताया कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, और हिदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप डीलर्स ने स्टेट लेवल कोआर्डिनेटर के सामने अपनी मांगी रखी है और जरुरी सेवा होने के कारण सिर्फ दो घंटे ही पंप बंद रखेगे लेकिन उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल भी कर सकते है।

Exit mobile version