Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, प्रेमी निकला प्रेमिका का कातिल : शादी रचाने के लिये बुलाकर घोंट दिया गया फिर कैश व मोबाइल लेकर हो गया फरार

प्रेमिका को छोड़ दूसरी लड़की से रचाई शादी, जब प्रेमिका ने डाला शादी का दबाव तो रास्ते से हटाने कर दी हत्या
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक युवती की अंधी हत्या का पुलिस ने बेहद ही चौका देने वाला खुलाशा किया है। युवती की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का पुराना प्रेमी निकला। प्रेमी युवक ने पहले तो प्रेमिका को छोड़कर दूसरी लड़की से शादी रचा ली और जब प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो रास्ते से हटाने के लिये उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में युवती की हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से प्रेमिका द्वारा लाए गए पैसे और मोबाइल को भी बरामद किया गया है। दरअसल मामला रीवा के नईगढ़ी का है जहां पांच दिन पूर्व घर से लापता हुई एक युवती की लाश खेत की मेढ़ पर पड़ी मिली थी।


जानिए क्या है मामला…
रीवा के नईगढ़़ी क्षेत्र में बीते दिवस एक खेत में युवती की लाश पाई गई। पुलिस को मौके पर एक बैग में रखा लव लेटर मिला जिसे युवती ने अपने प्रेमी के लिये लिखा था। शव के पास मिले लव लेटर से यह तो साफ हो गया था कि युवती किसी युवक से बेतहासा प्यार करती है लेकिन प्रेमी उसे छोड़़कर दूसरी लड़की से शादी रचा चुका है बावजूद युवती उसी से शादी करने को तैयार है। इस लव लेटर के मिलने के बाद पुलिस ने प्रेमी युवक का पता लगाया और मऊगंज के फूलकरण सिंह गांव निवासी अमित सिंह नाम के युवक को हिरासत में लिया। पुलिस ने जब इस कथित प्रेमी से पूंछताछ की तो सारा सच खुद ब खुद सामने आ गया।


प्रेमिका बना रही थी शादी का दबाव
युवती की हत्या करने वाले कथित प्रेमी ने पुलिस को बताया कि उसका युवती के साथ काफी समय से अफेयर था। युवती अपने प्रेमी को बेतहासा प्रेम करती थी और शादी भी रचाना चाहती थी। बताया गया कि दोनों के बीच चल रहे अफेयर के बाद भी प्रेमी ने प्रेमिका को धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी रचा ली और प्रेमिका से दूरी बनाने लगा लेकिन प्रेमिका उससे दूर जाने के लिये तैयार नहीं थी। युवती प्रेमी की शादी होने के बाद भी उसके साथ शादी करने को तैयार थी जिससे परेशान होकर प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया और उसकी हत्या कर दी।


ऐसे रचा था प्रेमिका को मारने का षड़यंत्र
युवती की हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिये 4 दिन पहले ही उसकी हत्या का षड़यंत्र रचा। आरोपी ने घटना दिनांक की शाम को युवती को यह कहकर बुलाया कि वह उससे शादी रचाएगा। प्रेमी के प्यार में डूबी युवती बिना कुछ सोचे समझे घर से छोड़कर प्रेमी से मिलने जा पहुंची। आरोपी प्रेमी ने पहले तो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर उसे अपने भरोंसे में लेकर उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।


प्रेमिका के पैसों से नए कपड़े और राशन खरीदकर पहुंचाया ससुराल
प्रेमी के बुलाने पर प्रेमिका अपने घर से 39 हजार रुपए कैश लेकर निकली थी। यह रकम आरोपी ने हत्या करने के बाद अपने साथ ले गया और इन्हीं पैसों से नए कपडे़ और राशन खरीदकर गंगेव स्थित ससुराल पहुंच गया। आरोपी पुलिस की नजरों से बचकर ससुराल में ही छिपा बैठा था जिसे पुलिस ने उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी के विरुद्ध हत्या की धारा 302 का अपराध दर्ज कर लिया है जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Exit mobile version