Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सुसाइड नोट लिख छात्र ने रेल की पटरी में दे दी जान : माता पिता को पुलिस से बेज्जत ना होना पड़े इसलिए छात्र ने किया सुसाइड

युवक की मौत पर परिजनों का पुलिस पर आरोप, पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने किया सुसाइड
तेज खबर 24 रीवा, सीधी।
सीधी जिले में रहने वाले एमएससी के छात्र ने रीवा में रेलवे लाइन की पटरी में लेटकर सुसाइड कर लिया। छात्र के पास तीन से अधिक पन्नों का सुसाइड नोट मिला है जिसमें युवक ने सुसाइड का कारण सहित परिजनों के लिये संदेश लिखा है

युवक ने एक लाइन में जिक्र करते हुये लिखा है कि उसकी वजह से माता पिता को पुलिस से अब और बातें सुनने को ना मिले जिससे उन्हें समाज में बेज्जत होना पडे़ इसलिये वह यह आत्मघाती कदम उठा रहा है। इधर युवक की मौत पर परिजनों ने सीधी की मोहनिया चौकी पुलिस पर प्रताड़़ना सहित रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुये उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।


जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र ग्राम भेलकी निवासी विकाश तिवारी सीधी के संजय गांधी कालेज में एमएससी का छात्र था जो वर्तमान में रीवा में रहकर कोचिंग कर रहा था। बताया गया कि छात्र बीते दो वर्षो से फोन पर एक लड़की से बात चीत करता था। लड़़की के परिजनों को जब इसकी खबर हुई तो उनके द्वारा छात्र के खिलाफ मोहनिया पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करा दी। मृतक छात्र के छोटे भाई सहित पिता का आरोप है कि गुरुवार को मोहनिया चौकी पुलिस ने विकाश को चौकी बुलाया जहां उसके साथ पहले तो बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई और फिर मामले को रफा दफा करने के नाम पर 1 लाख की मांग की गई जिस पर परिजनों ने 20 हजार रुपए बतौर पहली किश्त चौकी में दी थी। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान चौकी के भीतर ना सिर्फ छात्र को बेज्जत किया गया बल्कि उसके सामने ही पिता को भी पुलिस ने बेज्जत किया जिससे क्षुब्ध होकर छात्र शाम को रीवा पहुंचा और चोरहटा क्षेत्र स्थित तुर्की स्टेशन के समीप ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
सुसाइड नोट में बताई वजह
सुसाइड करने से पहले छात्र ने छोटे भाई के नाम एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वाहन अच्छी तरह से करते हुये माता पिता का ख्याल रखने के लिये कहा। इसके अलावा छात्र ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहराया है। उसने लिखा है कि वह 2020 से फोन पर लड़की से बात करता था जिसकी शुरुआत लड़की ने ही की थी लेकिन उसने आज तक कोई गलत काम नहीं किया। छात्र ने आत्मघाती कदम का कारण बताते हुये लिखा है कि उसके कारण अब उसके माता पिता को पुलिस से बेज्जत नहीं होना पड़ेगा जिसके लिये वह यह आत्मघाती कदम उठाने जा रहा है।
पुलिस ने की 1 लाख की मांग
सुसाइड करने वाले छात्र के पिता का आरोप है कि मोहनिया चौकी पुलिस ने उसके बेटे पर लगे आरोपों को रफा दफा करने के नाम पर 1 लाख की मांग की थी। पहले तो पुलिस ने चौकी में बुलाकर छात्र बेज्जत करते हुये बर्बरता पूर्वक मारपीट की जिसके बाद पैसों की मांग की गई। पीड़ित पिता ने जब इतनी बड़ी रकम नहीं होने पर असमर्थता जाहिर की तो उससे किश्त में पैसे देने के लिये कहा गया और 20 हजार लेकर छात्र को चौकी से छोड़ा गया जिसके बाद छात्र ने रीवा पहुंचकर सुसाइड कर लिया।

Exit mobile version