Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA, आम के बगीचे में मिला बुजुर्ग का शव : घर से निकलने के कुछ ही देर बाद आई मौत की खबर

बुजुर्ग की मौत का कारण अज्ञात, एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के गढ थाना क्षेत्र में आज सुबह 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से मिलने से हड़कंप मच गया। यह शव गांव में स्थिम आम के बगीचे में देखा गया है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया जहां घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मौत हृदय गति रुकने से होना प्रतीत हो रही है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुये शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है।


दरअसल मामला गढ़ थाना के लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मौहरिया की है जहां आज सुबह ही गांव में स्थित आम के बगीचे में लाश देखी गई। मृतक बुजुर्ग की पहचान ग्राम मौहरिया निवासी 65 वर्षीय राजकुमार मिश्रा के रुप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक लाल गांव चौकी के ग्राम मौहरिया निवासी राजकुमार मिश्रा पिता स्वर्गीय रामपाल मिश्रा उम्र 65 वर्ष आज सुबह ही घर से निकले थे जिसके कुछ ही देर बाद उनका शव गांव के ही रामलखन चतुर्वेदी के आम के बगीचे में मृत अवस्था में पाया गया। परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी लालगांव पुलिस को दी। लालगांव पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

माना जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत हृदय गति रुक जाने के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version