Site iconSite icon Tezkhabar24.com

दोस्ती पर चाकू का वार : रीवा में दोस्तों ने घर से बुलाकर युवक पर किया चाकू से हमला

पैसों के लेनदेन को लेकर 1 दिन पूर्व हुआ था विवाद, नशे का कारोबार बना घटना की वजह
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में एक युवक दोस्तों की दगाबाजी का शिकार हो गया। दोस्तों ने युवक को फोन कर उसे घर से बाहर मिलने के लिये बुलाया और फिर उसके आते ही चाकू घोंप दिया। घटना शनिवार की रात शहर के समान थाना क्षेत्र की है। आरोपियों ने युवक पर चाकू से एक के बाद एक तीन वार किए जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और घायल को संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

बताया गया कि घायल और आरोपी दोनों ही गहरे दोस्त है और पैसों को लेकर उनके बीच 1 दिन पूर्व ही विवाद हुआ था जिसके दूसरे ही दिन दोस्तों ने उसे घर से बुलाकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। गौरतलब है कि रीवा शहर में इस घटना के महज 24 घंटे पूर्व ही चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद शहर में चाकूबाजी की इस दूसरी घटना ने पुलिस को सकते में डाल दिया है। फिलहाल पुलिस ने घायल सहित उसके साथी के बयान दर्ज कर लिये है और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।


घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी आयुष अग्निहोत्री ने बताया कि घायल रितिक जयसवाल को आरोपी कान्हा ठाकुर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे फोन कर घर से बाहर मिलने के लिये बुलाया था। रितिक जब आरोपियों से मिलने के लिये फूलमती मंदिर के पीछे पहुंचा तभी वहां मौजूद आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल सहित प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक दिन पूर्व जब वह गुढ़ जाने के लिये पेट्रोल पंप में पेट्रोल लेने गए थे तभी आरोपी वहां पहुंचे और पैसों की मांग की और पैसे देने से मना करने पर धमकाते हुये वहां चले गए थे। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावर आरोपी नशे का कारोबार करने के साथ साथ नशे का आदी है जिसके द्वारा नशा करने के लिये पैसों की मांग की जा रही थी। आरोपियों ने दूसरे दिन भी घायल रितिक को फोन कर मिलने के लिए बुलाया और जब वह पहुंचा तो उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। आरोपियों ने युवक पर चाकू से तीन वार किए जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
शहर में महज 24 घंटे के भीतर हुई चाकूबाजी की इस दूसरी घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है और विवाद की सही वजह जानने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version