Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में डिहिया गांव के कुएं में गिरा भालू : 2 घंटे तक रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया भालू

भालू को देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, मुकुन्दपुर जू में मिलेगी भालू को शरण
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले के तराई क्षेत्र स्थित जंगल से भटक कर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा भालू रात के अंधेरे में एक कुंए में जा गिरा। भालू को कुएं में देखते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुंए वाले स्थान को सुरक्षित कराया और वन अमले को सूचना दी जहां पहुंची रेस्क्यू टीम ने तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। दरअसल भालू के कुएं में गिरने की यह घटना बैकुण्ठपुर के माड़ौ स्थित डिहिया गांव की है।


जानकारी के मुताबिक डिहिया गांव में आज सुबह ग्रामीणों ने कुएं के भीतर भालू को देखा। भालू कुंए से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था लेकिन कुएं की गहराई ज्यादा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पा रहा था। इधर गांव के कुएं में भालू के गिरने की खबर फैलते ही उसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी जहां पहुंची पुलिस ने कुएं वाले स्थान को सुरक्षित कराने के बाद वन अमले को इसकी सूचना दी।


बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों ने भालू के कुएं में गिरने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वन अमले को इसकी जानकारी तो रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और तकरीबन 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत करते हुये उसे बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम भालू को पिंजड़े में बंद कर उसे मुकुन्दपुर जू ले गई है जहां उसका मेडिकल परीक्षण कर जू में ही रखा जाएगा।
बताया गया कि भालू जंगल से भटककर गांव पहुंचा था जो रात में अंधेरा होने की वजह से कुएं में गिर गया। माना जा रहा है कि दिन के उजाले में यह भालू रिहायशी इलाके में लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकता था। फिलहाल गांव से भालू के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

Exit mobile version